क्या Kawasaki धूम मचाएगा अपने जल्द ही लौंच होने वाली bike के साथ जिसका नाम Ninja ZX 4R बताया जा रहा है? पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
जैसा के हम जानते हैं के kawasaki की एक bike पेहले ही 400cc सेगमेंट मे है और काफी अच्छी बिक्री बटोर पर रही है जिसका नाम Kawasaki Ninja 400 है तो अब आप यह सोच रहे होंगे के kawasaki को आखिर क्या ज़रुरत है एक और 400cc bike को लौंच करने की? आज इस सवाल का जवाब हम आपको देंगे।
मेरा नाम है हाशिम वारसी और आज मै आपको इसी bike की बारे मे पूरी जानकारी दूंगा और हाँ इस bike का छोटा सा comparison करेंगे Kawasaki की अपनी Ninja 400 से।
एक खबर के अनुसार kawasaki अपने नये प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जो के 400cc सेगमेंट की फुल स्पोर्ट्स bike होने वाली है और इस बार कोई साधरण 400cc bike नहीं होने वाली है जैसा के KTM RC390 या फिर kawasaki की अपनी Ninja 400 फ़िलहाल दुनिया बाज़ारों मे बिक रही हैं।
और अगर बात रही इसके KTM RC390 और TVS Apache RR310 जैसी bikes के साथ comparison की तो भूल ही जाओ क्यूंकि KTM RC390 और TVS Apache RR310 लो बजट स्पोर्ट्स bikes हैं जबकि Ninja ZX 4R एक super bike के आसपास और यक़ीनी तौर पर ज़्यादा मेहेंगी होने वाली है।
और रही बात Kawasaki Ninja 400 के साथ तुलना की तो हम आपको बता दें की फ़िलहाल इस bike मे 399cc का ड्यूल सिलिंडर(2 Cylinder) इनलाइन इंजन है जबकि Kawasaki Ninja 4R मे 399cc क्वाड सिलिंडर(4 cylinder) इंजन मीलेगा और ये भी बताया जा रहा है के अपनी ninja ZXR सीरीज की अच्छी सक्सेस के बाद kawasaki अपनी Ninja ZX 4R को अपनी Ninja ZX 25R (जो के 250cc bike hai) के प्लेटफाम पर बनाने वाला है।
और जब बात चल ही रही है ZX सीरीज को तो आपको याद दिला दें के kawasaki Ninja ZX 10R पेहले ही बहुत ज़्यादा तारीफे बटोर चुकी है भारतीय बाजार मे भी और आंतरराष्ट्रीय देशो मे भी।
अगर ये bike Ninja ZX 25 के प्लेटफार्म पर तैयार की जाती है तो हमें एक बेहतरीन अपग्रेड देखने को मीलेगा दोनों ही bikes Ninja 400 और Ninja ZX 25 का।
<>