खबर की व्याख्या
दरअसल कुछ दिनों से ये चर्चा चल रही है के जापानी कार कंपनी हौंडा अपनी मिड साइज SUV यानी 2023 Honda Elevate पर काम कर रही है जो 6 जून के दिन भारत मे लॉन्च होने वाली है, वैसे ही मिद साइज SUV की श्रेणी मे काफी स्पर्धा का माहौल चल रहा है वहीँ हौंडा ने भी मारुती सुजुकी, टाटा,महिंद्रा एम जी और हुंडई को इस श्रेणी मे टककर देने की ठान ली है।
2023 Honda Elevate launch updates in hindi
अभी कुछ दिनों पहले ही Nissan ने अपनी 2023 Nissan Qashqai को लॉन्च किया था, तो हौंडा कैसे पीछे रहेगा? खबर को पूरा पढ़ें।
बात कुछ यूँ है के इस कार का ऑफिसियल लॉन्च 6 जून को बताया गया है मगर जापान की सड़कों पर Honda पहले ही इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है जिसका मतलब ये हुआ के कार बन कर तैयार हो चुकी है बस इसके ऑफिसियल लॉन्च की देर है, मगर वो तस्वीरें जो लीक हुई हैँ उनके हिसाब से क्या नये फीचर्स Honda Elvate मे आने वाले हैँ उनके बारे मे हम आज आपको जानकारी देंगे, साथ ही इसकी कीमत के बारे मे भी थोड़ी चर्चा करेंगे।
पहले तो इस कार 2023 Honda Elevate का टीज़र इमेज आया था इस बात की पुष्टि हो गई थी के इसमें सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरुफ, ड्यूल टोन (दो रंग वाले) रूफ रैल्स और LED टेल लाइट्स ज़रूर मिलेंगी, मगर इस बार जो केमोफ्लेजेड तस्वीरें सामने आई हैँ उनमे कुछ और बातें भी जानने को मिली हैँ इस नई 2023 Honda Elevate के बारे में जिनमे ये ती साबित हो गया के कार के हेडलैंप मे ही LED DRLs मिलते हैँ, इसके डिज़ाइन मे सीधा रुख (Upright stance) रखा गया है और एक छोटी सी स्टाइलिश ग्रिल मिलने वाली है।
इसके आलावा इस कार 2023 Honda Elvate के लीकेड केमोफ्लेजेड तस्वीरों में आपको जाली स्किड प्लेट्स मिलती हैँ, फोग लाइट्स दिख रही हैँ,अगले दरवाज़े पर लगे हुए ORVM शीशे दिख रहे हैँ जबकि कुछ लोगों का यह भी मानना है के इसमें आपको अलग से स्पोयलर भी मिलेगा, इस कार मे आपको व्हील आर्क क्लेडिंग, चारों तरफ लिपटी हुई टेल लाइट्स और शार्क फिन एन्टेना दिख रहा है, इसके आलावा यह भी आशा की जा रही है के इस बार Honda Elevate के 2023 मॉडल मे एक नया डैशबोर्ड, एक 360 कैमरा, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और एक स्मार्ट टच स्क्रीन इन्फॉटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
इंजन की बात करें तो इसमें आपको 2 इंजन विकल्प मिलेंगे जिनमे दोनों ही पुराने वाले इंजन मिलने की संभावना है जिनमे पहला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा और दूसरा 1.5 इंजन “हाइब्रिड मोटर” के साथ मिलेगा,इसके आलावा इसमें आपको ADAS की भी सुविधा मिलेगी, हमें उम्मीद है के इसकी कीमत 12 लाख से शुरू हो कर 18 लाख रूपये तक पुहंचेगी, जब ये लॉन्च होगी तो इसके स्पर्धकों मे टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराईडर,वॉक्स वैगन टैगन, स्कोड़ा कुशाक, एम जी एस्टर, किआ सेलटॉस, हुंडई क्रेटा और मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा शामिल हैँ।