अब मारुती बलेनो मे मिलेगा पैसेंजर सीटबैल्ट | Maruti Suzuki Baleno to get rear seatbelt in Hindi
वैसे तो सभी कार्स मे ड्राइवर और को – ड्राइवर के लिए सीटबैल्ट दिए जाते हैँ मगर अब तमाम बजट कार्स मे भी पैसेंजर सीटबैल्ट मिलना शुरू हो गया है, कुछ वक्त पहले ही Honda ने अपनी कुछ बजट कार्स मे पैसेंजर सीटबैल्ट की सुविधा मुहैया मरै थी, अब यह कंपनी Maruti Suzuki भी अपनी प्रीमियम हेचबैक कार Baleno मे एक नये अपडेट के साथ देने वाली है।
दरअसल एक डॉक्यूमेंट की लिक्ड तस्वीर मे यह जानकारी मिली है के Maruti Suzuki Baleno मे पैसेंजर सीटबैल्ट मिलेगा, जैसा के हम आपको बता चुके हर कार मे ड्राइवर के लिए सीटबैल्ट मिलता है वहीँ को-ड्राइवर के लिए भी सीटबैल्ट मिलता है मगर अब लगभग हर परमियम बजट कार मे पैसेंजर (पिछली सीट्स) के लिए सीटबैल्ट मिलना उपलब्ध होगा जिस तरह Honda ने कुछ दिनों पहले ही इस काम को अंजाम दिया था।
यह जापानी कंपनी यानी Maruti Suzuki की Baleno पहली बजट (10,00,000 केन अंदर) कार होंगी जिसमे होंगी जिसमे यह फीचर मिलेगा मगर ये उम्मीद लगाई जा रही है के इस के बाद जल्द ही Maruti Suzuki की हर बजट कार मे पैसेंजर सीटबैल्ट मिलेगा, Maruti Suzuki Baleno में पैसेंजर सीट के साथ ही “सीटबैल्ट रिमाइंडर” सॉफ्टवेर भी दिया जायेगा जो आपको सीटबैल्ट पहनना याद दिलाएगा, हाल ही में Baleno मे ESP नामक सुविधा भी कम्पनी द्वारा मुहैया कराई गई थी।
फिलहाल Maruti Suzuki Baleno में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल वंजन मिलता है जो पावर बनाता है 89bhp का और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाने में भी सक्षम है, Maruti Suzuki Baleno में कुल चार इंजन विकल्प उयलब्ध हैँ जिनमे सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा शामिल हैँ, इनमे से सबसे सस्ते और CNG से चलने वाले इंजन विकल्प डेल्टा और ज़ेटा हैँ, डेल्टा की कीमत 8.35 लाख एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से है जबकि ज़ेटा की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 9.28 लाख रखी गई है।
इस Maruti Suzuki Baleno के सिग्मा वेरिएन्ट की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 6.61 लाख रखी गई है और यह सबसे सस्ता वेरिएन्ट है वहीँ अगर बात की जाए इस कार के सबसे महंगे वेरिएन्ट की तो वह अल्फा वेरिएन्ट है जिसकी कीमत एक्स शोरूम. नई दिल्ली के हिसाब से 9.88 लाख भारतीय रूपये रखी गई है, अगर इस खबर के बारे मे सही बात बताई जाए तो वह डॉक्यूमेंट सही जानकारी दे गया है के पैसेंगर सीटबैल्ट मिलने वाला है मगर कंपनी की ओर से अब तक कोई ऑफिसियल तौर पर घोषणा नहीं की गई है मगर वो दिन भी जल्द ही आने वाला है।