आज बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है | जहां आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब से स्कूटर उपलब्ध होते हैं | अगर आप भी कम से कम कीमत में लंबी माइलेज वाला स्कूटर लेने की योजना बना रहे है तो Yo Edge से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता |
स्कूटर की पावरफुल बैटरी और धांसू पावर
कंपनी ने इसमें 60 V 20 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैट्री पैक का दिया है। साथ ही कंपनी ने 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी है नॉर्मल चार्जर से भी चार्ज करने पर बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
बेहतरीन रेंज् और स्पीड
एक बार फुल चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर की रेंज देती है इसके साथ ही 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इतना शानदार परफॉरमेंस शायद ही पेट्रोल वाला स्कूटर दे सकती है।
कितना है स्कूटर का डायमेंशन
कंपनी ने इसे 710 mm चौड़ा, 1750 mmलंबा, और 1070 mm ऊंचा बनाया है। जिसके साथ 145 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंसी मिलती है यह स्कूटर 75 किलोग्राम वजन लेकर आसानी से चल सकता है।
कैसे हैं Yo Edgeके फीचर्स
अब बात करते हैं इसके लेटेस्ट फीचर्स के बारे में इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल ऑडोमीटर, स्टार्ट पुश बटन ,बेहतर स्टोरेज कैपेसिटी ,यूएसबी पोर्ट के साथ और भी कुछ अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह बहुत हलकी गाड़ी है जिसको कोई भी चला सकता है। इसके एडवांस्ड फीचर्स टेक्नोलॉजी से भरपूर है।
आपके बजट में है Yo Edge की कीमत
Yo Edge एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर है जिसकी कीमत 49000रू़ है | ये मिडिल क्लास वर्ग के लिए परफेक्ट चॉइस है। इतने कम कीमत में इतनी शानदार इलेक्ट्रिक दो पहिया मिलना मुश्किल है।
क्या है इसका EMI प्लान
अगर आप फुल पेमेंट करने में हिचकिचा रहे हो तो आप EMI में भी इस गाड़ी को खरीद सकते हैं। केवल ₹15000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर आपको ₹1000 रुपए की EMI देनी होगी अगले 48 महीनों तक।