Yamaha Fascino Hybrid
आजकल आटोमोबाइल मार्केट में रोज नया नया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का वेंरीयट देखने को मिलता है। नई नई स्कूटी मार्केट में लॉन्च हो रही है। पेट्रोल की गाड़ी लिया तो महंगाई के बारे में सोचना पड़ता है। इलेक्ट्रिक गाड़ी ले तो बॅटरी बीच में खत्म हो ने डर।
इसका सोल्यूशन आज हम आपको देते हैं। आज हम आपको एक ऐसी महारानी की जानकारी देंगे जिसने मार्केट में तहलका मचा दिया है। यामाहा फैसिनो हाइब्रिड एक ऐसी स्कूटी हे जो मार्केट में लॉन्च हुई महारानी के रूप में
Yamaha Fascino Hybrid इंजन में भी शानदार क्वॉलिटी
यामाहा फेसिनो हाइब्रिड के शानदार क्वॉलिटी इंजन की जानकारी देंगे, यह इलेक्ट्रिक स्कूटी फोर स्ट्रोक गाड़ी है, जिसका इंजन 125cc एयर क्वालिटी का है, जो बैलेंस क्वालिटी की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
इसमें सेफ्टी के लिए डिस ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों का उपयोग कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 70 किलोमीटर का शानदार मायलेज देती है। पेट्रोल वेरिएंट में एक बार पेट्रोल टैंक फुल किया तो 350 किलोमीटर तक आराम से सवारी कर सकती हैं। है ना 2 इन 1 का कमाल।
Yamaha Fascino Hybrid महारानी का आकर्षक फीचर्स
देश में धूम मचा रही है यह फसीनो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली सारे फीचर्स ऐड किए जाएंगे और एक बढ़िया परफॉर्मेंस देगी इसमें एनालॉग डिस्प्ले दिया गया है जैसे आप इसके सभी एक्टिविटी को देख सकते हैं।
डे टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलाइट। डिजिटल मीटर कंसोल और वही कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें डार्क ब्लू फसीनो एक पावर ड्रेसर बन गया है, सड़क में चलती है डार्क ब्लू फेसिनो धूम मचा रही है।
कीमत में भी महान
Yamaha Fascino Hybrid क्वालिटी के इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत 80,000 से 1 लाख रूपये के आसपास जा सकती है।फसिनो का स्पोर्टी लुक काफी फेमस है।