एक बार फिर से मारुति की वैगन आर नंबर वन की रेस में सभी गाड़ियों को पछाड़कर आगे निकल गई है | Wagon R की आंधी में दूसरे सभी मॉडल पीछे रह गए | कुल मिलाकर टॉप 10 में मारुति के 6 मॉडल टाटा के दो मॉडल महिंद्रा और हुंडई के एक-एक मॉडल रहे |
कितनी बिकी मारुति वैगनआर
अक्टूबर 2023 में मारुति वैगन आर को 22080 ग्राहकों ने खरीदा वहीं पिछले साल अक्टूबर महीने में वैगन आर की 17995 यूनिट बिकी थी | ऐसे में इसकी बिक्री सालाना रूप से 23 फीसदी बड़ी है |
वेगनर 2023 मॉडल की क्या कीमत है
मारुति वैगन आर वेस मॉडल की कीमत 5.55 lakh रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत रुपए 8.50 लाख तक जाती है |
कितना माइलेज देती है मारुति वेगनर
वैगनआर का माइलेज 23.56 किलोमीटर पर लीटर है से 34.05 किमी प्रति किलोग्राम है ऑटोमेटिक पैट्रोल वैरीअंट का माइलेज 25.19 कि मी़ है |
वैगन आर के सेफ्टी फीचर्स-
इसमें 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स है इसमें फ्रंट एयर बैग ईबीडीके साथ एबीएस रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टीयरिंग व्हील एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है |
टॉप 10 का नवंबर 2023- आईए जानते हैं कि मारुति वैगन आर के अलावा टॉप 10 कारों की लिस्ट में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल है-1. मारुति वेगनर 2. मारुति डिजायर 3़ मारुति स्विफ्ट 4. टाटा नेक्सों 5 .टाटा पंच 6 .मारुति ब्रेजा 7. मारुति बलेनो 8 .मारुति अर्टिगा नंबर 9 महिंद्र स्कॉर्पियो और 10 हुंडई क्रेटा |