यदि आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए| वोल्वो ने ग्राहकों के लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में उतार दी है | वोल्वो ने अपनी लेटेस्ट और इलेक्ट्रिक Suv Ex90 को लांच किया है |
यह volvo की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है |इसमें दमदार पावर पैक के साथ ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है लिए| हम इस बारे में विस्तार से जानते हैं |
वेस्ट मटेरियल से बना है इंटीरियर
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंटीरियर प्लास्टिक बोतलों जैसे रीसाइकिल मटेरियल से बना है | साथ ही इसमें इस्तेमाल हुए फैब्रिक को जंगलों से जुटाए गए बायो मटेरियल से बनाया गया है |
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि कैमरे, रडार, लिडार ,स्नैपड्रेगन और सेफ्टी सेंसर जैसे फीचर्स को रखा गया है इसके अलावा कार में 360 डिग्री कैमरा असिस्टेड ड्राइविंग और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम शामिल किया गया है |
पावर रेंज बैटरी क्षमता
EX 90 में ट्विन मोटर ऑल व्हील ड्राइव कंफीग्रेशन है जो 111 kWh बैटरी से चलती और लगभग 600 km की रेंज देती आप बैटरी को 0-80% तक केवल 30 मिनट में तेजी से चार्ज कर सकते हैं |
क्या होगी कीमत
कहा जा रहा है कि इस कार की शुरुआती कीमत 1.5 करोड़ होगी एक्ससी 90 1 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें एक्ससी 90 B6 अल्टीमेट बेस मॉडल है | वोल्वो की नई लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला मर्सिडीज़ की इलेक्ट्रिक 7 सीटर एसयूवी ईक्यूएस से होगा |