तमिलनाडु (मद्रास) की भारतीय बाइक निर्माता कंपनी TVS ने अपनी नई 125cc बाइक TVS Raider 125 को भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 77,500 INR रखी गई है।
इमेज क्रेडिट: TVSmotor.Com
भारत के बाइक बाजार मे 125cc सेगमेंट बहुत ज़्यादा लोकप्रिय बाइक सेगामेंट है क्यूंकि वह लोग जो स्टाइल, कमफर्ट, माइलेज और पावर का सही मेल 1 लाख रुपये से कम की कीमत मे लेना चाहते हैँ वह ज़्यादातर लोग किसी 125cc बाइक को ही अपनी पहली पसंद बनाते हैँ, इस 125cc bike सेगमेंट पर अभी तक Bajaj, Honda और Hero जैसी bike निर्माता कंपनीयो का राज है, और अगर यह कंपनीयाँ इस सेगमेंट मे अपनी जगह बना सकती है तो TVS भी अपनी किस्मत आजमाने से पीछे कैसे हटेगा?
और इसी को ध्यान मे रखते हुए TVS ने अपनी एक नई 125cc bike TVS Raider 125 के नाम से अब भारतीय बाजार मे ऑफिसियल तरीके से लौंच कर दी है जिसकी कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 77,500 रुपये से शुरुआत हो कर 85,469 रुपये तक पहुँचती है।
ये भी पढ़ें : TVS Apache RTR 165 RP भारत में हुई लॉन्च
इंजन और ट्रांसमीशन : TVS Raider 125
TVS Raider Engine
TVS Raider 125 मे आपको 124.08cc का सिंगल सिलिंडर वाला एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 3 वाल्व के साथ आता है,यह इंजन 11.3 bhp का पावर 7,500rpm पर और 11.2nm टॉर्क 6,000rpm पर बनाने मे सक्षम है,
अगर ट्रांसमिशन की बात करें तो आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है,
कंपनी का कहना है के इस इंजन और ट्रार्न्समीशन के बेहतर मेल के साथ ये bike TVS Raider 125 आपको 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देगी, और इसमें आपको 11 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है, अगर हिसाब लगाया जाए तो एक बार फुल टैंक मे आप लगभग 737 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैँ।
ये भी पढ़ें : 3 स्पोर्ट्स बाइकस जिन्हें होना चाहिए भारत में लॉन्च
स्पेशफिकेशन्स और फीचर्स : TVS Raider 125
TVS Raider On road price
इस TVS Raider 125 नामक TVS sports bike मे आपको 17 इंच के एलाय व्हीलस मिलते हैँ,
इसकी सीट आपको स्प्लिट सीट के रूप मे मिलती है लेकिन यह सीट बाजार मे मिलने वाली दूसरी bike की स्प्लिट सीट से कुछ अलग और बेहतर दिखती है, इसमें आपको एक बिलकुल ही नये प्रकार का हेडलैंप देखने को मिलता है,Y आक़ार मे LED लाइट्स दिखती हैँ जो काफी खूबसूरत लगती हैँ इसी के साथ आपको DRL लाइट्स इसी मॉड्यूल के अंदर मिल जाती हैँ,इसमें आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल मिलता है जो 2 राइडिंग मॉडस के साथ आता इसमें पहला इको मोड है और दूसरा पावर मोड दिया गया है और यह मोड इसके हैंडल की दाई तरफ दिए गए हैँ,इसके आलावा इसके इंट्रमेंट कोनसोल मे आपको TVS स्मार्ट एक्स कनेक्ट का फीचर भी मिलता है,इसका व्हीलबेज़ मतलब दोनों पाहियों के बिच की लम्बाई 1,326mm है।
मॉडल और कीमत : TVS Raider 125
Tvs Raider On road price
TVS Raider 125 मे आपको दो अलग वेरिएंट्स मिल जाते हैँ सामान्य वेरिएन्ट मे आपको ड्रम ब्रेक्स मिलेंगे जिसकी कीमत एक्स-शोरूम नई दिल्ली
के हिसाब से 77,500 रखी गई है जबकि इसके प्रीमियम वेरिएन्ट मे आपको डिस्क ब्रेक्स मिलती है और इसकी कीमत 85,469 रुपये एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से कंपनी द्वारा तय की गई है।
ड्रम ब्रेक वेरिएन्ट मे आपकी दोनों ही तरफ 130mm के ड्रम ब्रेक्स मिलते हैँ जबकि महंगे वाले डिस्क वेरिएन्ट मे आपको आगे की तरफ 240mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm का ड्रम ब्रेक मिलता है, इसके आलावा महंगे वाले वेरिएन्ट USB चार्जर भी दिया गया है जिसके के ज़रिये आप अपने फ़ोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैँ।