भारत में युवा पीढ़ी में इलेक्ट्रिक बाइक का ज्यादा क्रेज है। बाइक मार्केट में दिन ब दिन नया नया इलेक्ट्रिक बाइक अपने नये अंदाज से और नये लुक से ग्राहकों को आकर्षित करती है।जो कंपनीया एडवांस फीचर्स और हाय परफॉर्मेंस देते हैं उनकी मार्केट में चलती हैं।इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में आजकल बहुत ही उथल-पुथल हो रहा है।
दुसरे स्थान पर TVS iQube इलेक्ट्रिक
भारत में पहिली बार टीवीएस मोटर ने आपनी 2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच दिया है। पिछले 6 महीने में आयक्युब की 93000 से ज्यादा स्कूटर बेच कर नया रिकार्ड बनाया है।ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 18635 स्कूटर बेच कर पहिले स्थान पर था।
मगर उसके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वेरिएंट है, और टीवीएस ने केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आयक्युब 15512 बेच कर दुसरे स्थान पर आया।वैसे देखा जाए तो टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला रेकार्ड ज्यादा हैं।
पावरफुल परफॉर्मेंस में सबसे आगे
आयक्युब स्कूटर में अभी तक केवल 2 वेरिएंट है।एक स्टैंडर्ड और SI 4.4 kW हब-मांऊटेड BLDC की मोटर के साथ 2.2 kWh का बैटरी आयक्युब के साथ देते हैं।
140 Nm का टार्क और सबसे ज्यादा खासियत यह है कि 78 किलोमीटर प्रति घंटे का हाईस्पीड।0 से 40 का स्पीड केवल 4.2 सेकंड में पकड़ लेता है। इसकी बैटरी एकबार पुरा चार्ज होगी तो 102 किलोमीटर रेंज देती हैं।इसका फास्ट चार्ज केवल 5.25 घंटे में पुरा चार्ज कर देता है।
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स
इलेक्ट्रिक आयक्युब एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रीमियम स्कूटर मैं 7की TFT टचस्क्रीन डिसप्ले से मोबाइल कनेक्ट होता है। ब्लुटुथ, म्यूजिक प्लेयर,स्पीकर, जीपीएस भी अपडेट किया है। सेफ्टी में दिये गये एलाय व्हील, ट्युबलेस टायर और डिस्क ब्रेक के साथ LED का यूज किया हैं, इसलिए आयक्युब का लुक प्रीमियम देती है।
बढ़ीया फीचर्स बढ़ीया कीमत
iQube की एक्स शो रुम की कीमत 1,32,400 से 1,47,00 तक जाती हैं।इस स्कूटर को EMI का भी ओप्शन दिया है। 40100 रुपये डाउन पेमेंट भर कर 48 महीने तक आपको 2764 रु क्रिस्त प्रती महिना देना होगा।