TVS Apache RTR 200 4V
एक्स शोरूम नई दिल्ली 1,32,065
ऑनरोड नई दिल्ली कीमतs 1,54,687
भारतीय बाइक और वाहन बनाने वाली कंपनी TVS ने अपनी Apache RTR 200 4V bs6 noms के साथ लॉन्च कर चूका है, यह एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है, TVS Apache bike RTR 200 4V अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर रीच बाइक है, इसमें हर वो फीचर मिलता है जो के इस कीमत की रेंज की बाइक में होना चाहिए।
इंजन और पावर
TVS Apache RTR 200 4V को पावर करता है 197.75cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक 4 वाल्व ऑयल कोल्ड इंजन जो पावर प्रोड्यूस करता है 20.8बीएचपी @9000आरपीएम तक और टॉर्क प्रोड्यूस करता है 17.25एनएम @7200आरपीएम तक।
फीचर्स
जैसे के हमने आपको बताया के TVS Apache RTR 200 4व अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर रीच मोटरसाइकल है तो हम आपको कुछ फीचर्स बताने जा रहे हैं जो के बहुत ख़ास हैँ इस सेगमेंट मे।
TVS अपने सेगमेंट अकेली ऐसी बाइक है जैसे अलग अलग मोड्स दिए गए हैं जो के सुपरबाइक्स में ही ज्यादातर देखने को मिलते हैं। इसमें आपको 3 अलग मोड्स देखने को मिलते हैं,
(1) Urban mode (अर्बन मोड़)
(2) Sport mode (sport मोड़)
(3) Rain Mode (रैन मोड़)
1. Urban mode (Urban Mode)
ये मोड तब काम में आता है जब देहाती इलाके में बाइक ले के जाना पड़ जाए।
2. Sport Mode (स्पोर्ट मोड)
स्पोर्ट मोड तब काम में आता है जब आपको हाईवेज और रेसिंग में ज्यादा स्पीड की जरूरत होती है।
3. Rain Mode (रैन मोड)
रैन मोड काफी लाभ दायक मोड है जब बारिश का मौसम हो और चारो तरफ बारिश से रोड गोला हो तब रैन मोड बाइक की स्पीड को मेंटेन रखता है taake bike स्लिप न हो और ड्राइव सुरक्षित रहे।
इसमें आपको डुअल पेररल एक़ज़हॉस्ट मिलता है आजू बाजू Apache की ब्रांडिंग मिलती है जो के काफी खूबसूरत दिखती है। इसका सबसे अच्छा फीचर है इसका मीटर कंसोल जिसे टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट (“TVS smart connect” ) कहता है। आगे हम इसके बारे में आपको फूल जानकारी देने जा रहे हैं।
डिजिटल एलसीडी कंसोल जो ब्लूटूथ सक्षम है। यह आपके स्मार्टफोन से जुड़ता है और बारी-बारी से नेविगेशन और संदेश और कॉल अलर्ट तक पहुंच प्रदान करता है। यह मूल जानकारी के अलावा दौड़-उन्मुख डेटा भी दिखाता।
TVS Apache RTR 200 4V मे फुल LED हेडलैंप्स दिए गए हैं।
स्पेशफिकेशन्स
अगला टायर : 90/90 17″(17 इंच)
पिछला टायर : 130/70 17″(17 इंच)
इंडिकेटर्स : हेलोजेन
टेल लाइट : LED Tail Light (एलइडी टेल लाइट )
सारी गार्ड : है
सीट : स्प्लिट सीट
हैंडल बार : क्लिपोन हैंडल बार
टैंक कैपेसिटी : 12 लीटर