Contents
भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी TVS ने अपनी नई रेसिंग बाइक TVS Apache RTR 165 RP को भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है,पहले बिकने वाली TVS Apache RTR 160 के मुक़ाबले ये बाइक ज़्यादा पावरफुल इंजन और नये डिज़ाइन के साथ आती है।
आपके दिमाग मे ये सवाल आ रहा होगा के जब पहले ही भारतीय बाजार मे TVS की 160cc बाइक Apache RTR 160 4V बिक रही है तो TVS को क्या ज़रुरत पड़ गई एक और 160cc श्रेणी एक और बाइक लॉन्च करने की? तो हम आपको बता दें की ये बाइक TVS Apache RTR 165 RP एक ऐसी बाइक है जिसे सिर्फ और सिर्फ रेसिंग को ध्यान् में रखते हुए बनाया गया है।
TVS ने नई Apache RTR 165 में डिज़ाइन और प्रदर्शिता मे पूरा रेसिंग का माहौल बना दिया है चाहे इसके कलर की बात करें या फ्रेम की या फिर इसकी फ्रेम या ससपेंशयंस हो।
इंजन और ताकत
नई TVS Apache RTR 165 RP में आपको साधारण apache RTR 160 से ज़्यादा ताकतवर 164.49cc का सिंगल सिलिंडर 4 वाल्व वाला फ्यूल इंजेक्टेड आयल कूल्ड रेम असिस्ट इंजन मिलता है जो पावर बनाता है 19.2bhp का 10,000rpm पर और टॉर्क़ बनाता है 14.7nm का टॉर्क बनाता है 8750rpm पर, कंपनी का कहना है के ये इंजन 45% परफॉमेंस मुहैया कराने मे सक्षम है, इसके अलावा इसमें आपको 5 स्पीड गियर्बीक्स ट्रांसमिशन मिलता है और स्लीपपर क्लच भी मिलता है।
इस बाइक TVS Apache RTR 165 RP के इंजन में आपको 15% बड़े वाल्व मिलते हैँ और साथ ही इसमें ट्विन स्पार्क प्लग टेक्नोलॉजी दी गई है।
इसके डिज़ाइन की बात की जाए तो ये बाइक का प्रदर्शन समान है Apache RTR 200 से लेकिन क्यूंकि ये एक रेसिंग वेरिएन्ट है तो इसके अंदर आपको बिलकुल नये रंग मिलते हैँ जो डेडिकेट करते हैँ रेसिंग को,फिलहाल ये एक रंग विकल्प मे हमारे द्वारा देखि गई है जिसमे सफ़ेद और नीला रंग शामिल है जो रेसिंग बाइक को दर्शाता है, इसके साथ साथ इसमें आपको ट्विन पाइप (दो पाइप वाला ) ट्विन बैरल एक्सहास्ट मिलता है।
ये भी पढ़ें : ये है दुनिया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक
चेसिस मटिरियल
इस बार TVS Apache RTR 165 RP में नये चेसिस का उपयोग किया गया है,इस बार इसमें डबल क्रैडल फ्रेम मिलती है जो रेसिंग बाइक के तोर पर बढ़िया साधन है, कम्पनी का कहना है के ये फ्रेम रेसिंग के दौरान बाइक की स्थिरता मे 25% बढ़ोतरी कर सकती है, ये बाइक TVS Apache RTR 165 RP 148 किलोग्राम वज़नी है।
टायर और ब्रेक
इस बाइक TVS Apache RTR 165 RP के अगले पहिये में आपको शोआ टेलीस्कॉपिक रेसिंग ससपेंशन मिलते हैँ और पिछले पहिये में शोआ रेस ट्यूण्ड मोनोशॉक ससपेंशन दिया गया है।
इस बाइक TVS Apache RTR 165 RP के अगले पहिये में 90/90 सेक्शन का 17 इंच का 49P टायर दिया गए है और 270mm का दिआ पैटल डिस्क ब्रेक दिया है,इसके पिछले पहिये में 130/70 सेक्शन 17 इंच का 62P टायर दीना गया है और इसके अलावा पिछले पहिये में 240mm का दिआ पैटल डिस्क मिलता है।इसके अगले पहिये में सिंगल चैनल ABS रकिंग सिस्टम दिया गया है।
ये भी पढ़ें : टाटा Nexon EV का 2022 मॉडल बड़ी बैटरी के साथ
इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएं
TVS Apache RTR 165 RP में आपको AHO एल इ डी हेडलैंप मिलता है और टर्न इंडिकेटर्स के साथ साथ टेल लैंप तक सब एल इ डी सेटअप मिलता है,इसमें आपको 12 वोल्ट 8AH MF बैटरी मिलती है, इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल मिलता है जो सभी ज़रूरी सुविधाओं से लैस है।
डायमेन्सन्स और अन्य गुण
इस मोटरसाइकिल TVS Apache RTR 165 RP का व्हीलबेज़ (अगले और पिछले पहियों के बिच का अंतर)1357mm है,इस बाइक की कुल लम्बाई 2035mm है और चौडाई 790mm है।
TVS Apache RTR 165 RP की सेडल हाइट 800mm है,ये बाइक 148 किलोग्राम वज़नी है और और इसमे 180mm का ग्राउंड क्लियरन्स मिलता है, इसके अलावा इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, कम्पनी का कहना है के इस बाइक TVS Apache RTR 165 RP की टॉप स्पीड 123 किलोमीटर प्रति घंटा नापी गई है।
कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस बाइक TVS Apache RTR 165 RP की एक्स शोरूम रूम नई दिल्ली के हिसाब से कीमत 1.45 लाख रखी है और कंपनी के मुताबिक फिलहाल इस मोटरसाइकिल के सिर्फ 200 यूनिट्स की बिक्री की जाएगी जिसमें से 90 पहले ही बुक हो चुके हैँ,इस बाइक को TVS Motors की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।