TVS ने पहले ही अपनी Apache RTR 200 4V को 200cc मे लॉन्च किया है और काफी अच्छी पकड़ के साथ वह bike भारत मे बिक रही है, लेकिन अगर ताकत और स्टाइल के मामले मे वह bike कहीं ना कहीं पीछे रह जाती है जिसे TVS के फैन्स निराश रहते हैं।
हालाके TVS की फ्लैगशिप bike जिसका नाम Apache RR 310 है काफी पावरफुल bike है पर फिर भी ये लगता था के कहीं ना कहीं TVS को अब ज़रूरत है किसी स्पोर्ट्स bike की जो अन्य स्पोर्ट्स bikes जैसे के R15 V3, Pulsar RS 200 या फिर KTM RC 200 की टककर मे उतर सके आज हम आपको इसी बात का जवाब देने वाले हैं।
दरअसल एक खबर के मुताबिक ये पता चला है के TVS 200cc सेगमेंट मे एक रेस स्पेक वाली bike प्रस्तुत किया है जिसका नाम TVS Apache RR 200 है, जी हाँ यह bike भी उसी सीरीज मे आती है जिसमे TVS की फ्लैगशिप bike Apache RR 310 आती है।
यह Bike कुछ अलग है Apache RTR 200 4V से, सीमेंट आपको फुल फायरिंग मिलती है बेहतर ऐरोडायनामिक्स के लिए aur साथ ही साथ बड़ी विंड स्क्रीन भी मिलती है,अब इसमें क्लिपोन हैंडलबार आता है और इस बार सीट थोड़ी स्पोरटी दी गईं है जिसके कारण बैठने का तरीका(agresive seating posture) ज़्यादा आक्रामक है जो के RTR 200 4V से कम आरामदायक है।
अगर इंजन और ताकत की बात की जाए तो इसमें आपको 197.88cc का सिंगल सिलिंडर 4 वाल्व वाला BS6 इंजन मिलता है हालाके इंजन के पावर फिगर्स की बात करें तो TVS Apache RR 200 4V 20.54BHp का पावर 9,000RPM पर बनाता है और 17.25NM का टोर्क़ 7200rpm पर बनाता है,इसके अलावा इसमें पहले की तरह ही 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
अब इसके (पेपर पर) इंजन स्पेशफिकेशन्स देख कर यह लगता है के यह bike (TVS RR 200) पहले ही बिकने वाली RTR 200 से मुख्तलिफ (अलग) नहीं है पर इसकी khaas वात इसके डिज़ाइन और अंग्रेसिव सीटिंग पोस्चर इसे पहले वाली bike से अलग पहचान देता है, लेकिन शायद यह bike असल मे RTR 200 4V से ज़्यादा ताकतवर और सक्षम होगी क्यूंकि अगर आप बाज़ार मे आने वाली और bikes की ऊपर ध्यान दें तो एक समान इंजन वाली Duke 200 और RC 200 के असल परफॉमेंस और पेपर वाले स्पेशफिकेशन मे काफी फर्क देखने को मिलता है ज़ाहिर है RC 200 अपनी नेकेड सिबलिंग Duke 200 से ज़्यादा ताकतवर है,ठीक वैसे ही R15 V3 और MT 15 मे भी फर्क है।
अगर अवेलेबिलिटी की बात की जाए तो यह bike अभी TVS RR 200 व्यावसायिक रूप (कमर्शियल यूज़) से नहीं लॉन्च की गईं है अभी ये bike सिर्फ ट्रैक रेसिंग के लिए बनाई गईं है और इसी लिए इसमें आपको रियर व्यू मिरर, हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर्स नहीं दिए गए है, उम्मीद है यह bike जल्द ही भारतीय बाज़ार मे व्यवसाईं रूप से लॉन्च होगी।