TVS के ऑफिसियल्स ने बताया पिछले महीने (सितम्बर 2021) TVS की कुल बिक्री 3,47,156 यूनिट्स जबकि पिछले साल इसी माहे सितम्बर मे कंपनी सिर्फ 3,27,692 यूनिट्स ही बेच पाई थी, पूरी खबर जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें हम WheelsHindi पर ऐसी ताज़ा तरीन bike, Car, स्कूटर और Truck आदि वाहनो की News Hindi भाषा मे लाते रहते हैँ।
Contents
TVS मोटर कंपनी ने इस साल सितम्बर के महीने मे कुल 88,427 Two Wheeler(बाइक, स्कूटर) का निकास किया है खबर की माने तो सितम्बर 2020 मे TVS कंपनी सिर्फ 71,570 यूनिट्स ही विदेशी बाज़ारों मे बेच पाई थी, अगर हिसाब लगाया जाए तो पिछले साल के मुक़ाबले इस साल 16,857 यूनिट्स कंपनी ने Two Wheeler export मे ज़्यादा बेचे हैँ और इसके हिसाब से इस साल पिछले साल की तुलना मे 24% का विकास देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें : TVS Apache RTR 165 RP भारत में हुई लॉन्च
Domestic Two Wheeler Sales : घरेलु (भारत देश मे) बाइक/स्कूटर की बिक्री
भारतीय बाजार भी TVS की bikes और स्कूटर के लिए काफी अच्छा माना जाता है,
अगर इस साल सितम्बर 2021 मे इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो TVS ने इस साल कुल 2,44,084 यूनिट्स बेचे हैँ भारतीय बाजार मे जबकि पिछले साल सितम्बर 2020 मे कंपनी ने सिर्फ 2,41,762 यूनिट्स ही बेचे थे, अगर इसका हिसाब लगाया जाए तो 2,322 यूनिट्स ज़्यादा बेचे हैँ इस साल पिछले साल की तुलना मे।
नई खबर पढ़ें : Honda CBR 250RR मलेशिया मे लॉन्च
Total Two Wheeler sales : कुल bike/स्कूटर की बिक्री
इस साल सितम्बर 2021 मे कंपनी ने कुल 3,32,511 बाइक/स्कूटर के यूनिट्स बेचे हैँ जबकि पिछले साल इस महीने मे कंपनी सिर्फ 3,13,332 बेच पाई थी, अगर हिसाब लगाया जाए तो पिछले साल की तुलना मे कंपनी ने 19,179 ज़्यादा बेचे हैँ इस साल जो TVS कंपनी को इस श्रेणी मे 6% का विकास देखने को मिला है।
TVS Total Exports September 2021 : TVS की कुल निकास बिक्री सितम्बर 2021
TVS कंपनी के वाहन भारत के साथ साथ विदेशी मे भी काफी सराहे जाते हैँ,
इस साल सितम्बर 2021 मे कंपनी ने कुल 1,02,259 यूनिट्स का विदेशी बाज़ारों मे निकास किया है और पिछले साल TVS ने कुल 83,163 वाहनो का निकास कर बेचे थे, ये संख्या कंपनी के कुल वाहनो की है, अगर हिसाब लगाया जाए तो कंपनी ने पिछले साल के मुक़ाबले 19,096 यूनिट्स ज़्यादा बिकने का फायदा हुआ है और इस श्रेणी मे कंपनी को पिछले साल की तूपना मे 20% का विकास दिखा है।