मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ही कार निर्माता कंपनियां मिलकर कई और नए मॉडलों पर काम कर रही है | दोनों के ज्वाइंट वेंचर के तहत आने वाली कारों को भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा |
आज विश्व भर में मारुति और टोयोटा जैसी कंपनी किसी परिचय की मोहताज नहीं है | जहां मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है वहीं दूसरी ओर टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है | आने वाले समय में मारुति सुजुकीऔर टोयोटा के संयुक्त प्रयास से आने वाली कारें लुक में शानदार और फीचर्स में लेटेस्ट होगी |
Toyota Taisor Suv Launch
टोयोटा की यह न्ई एसयूवी Maruti Fronx का रिवैज वर्जन होगी ।आपको लांच होने वाली टोयोटा टैजर एसयूवी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं |
कैसा है टोयोटा टीजर का डिजाइन
कंपनी टोयोटा टैजर को अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करेगी | इसमें नई डिजाइन वाले व्हीलस शामिल है जबकि इंटीरियर में नए इंसटर्र के साथ एक नया डैशबोर्ड मिलेगा |
भारत में टोयोटा टैजर की कीमत
टोयोटा टैजर की अनुमानित आरंभिक मूल्य भारतीय बाजार में लगभग 8 लख रुपए से शुरू होने की अपेक्षा है|
टोयोटा टैजर के सेफ्टी फीचर्स
इसमें 6एयरबैग के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम एक 360- डिग्री- व्यू कैमरा ISOFIXचाइल्ड सीट एंकर शामिल होने की उम्मीद है |
टोयोटा टैजर में मिलेगा पावरफुल इंजन
इस एसयूवी में एक 100 hp, 1.0 ली टर्बो पैट्रोल मोटर इंजन मिलेगा साथ ही 89 hp, 1.0 ली टर्बो पैट्रोल मोटर इंजन मिलेगा टर्बो पैट्रोल मोटर के साथ सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट उपलब्ध होगी |
टोयोटा टैजर केबिन
केबिन की बात करते हुए इस मॉडल में अब कुछ बदलाव किए जा रहे हैं जो अन्य वेरिएंट से अलग होंगे इसकी अतिरिक्त केबिन में और भी कई परिवर्तन हो सकते हैं और नई सुविधाएं जोड़ी जा सकती है |