पुणे की नई भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन कम्पनी Tork मोटर्स अब अपनी सेवाओं और अपने प्रोडक्ट्स समग्र भारत में फैला रही है, अब गुजरात मे भी कम्पनी ने अपना भरपूर प्रचार शुरू कर दिया है, अब नई खबर ये है के गुजरात में कंपनी ने नये सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया है।
Tork मोटर्स ने गुजरात में 3 नये शोरूम्स का किया उद्घाटन | Tork motors opens new showrooms in Gujarat HindiNews
Tork मोटर्स पुणे की एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है, इस कंपनी की शुरुआत साल 2006 में ही कर दी गई थी और कंपनी ने अपना पहला वाहन Tork Kratos R को जनवरी 2022 में लॉन्च किया था जो की एक एलक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, अब कंपनी ने 3 नये एक्सपीरियंस ज़ोन का गुजरात मे उद्घाटन किया है, मगर ये पहली बार नहीं है क्यूंकि कंपनी ने पहले ही गुजरात के अहमदाबाद शहर में अपना एक एक्सपीरियंस जोन खोल चुकी है, कम्पनी ने यह दावा किया है की इसी साल समग्र भारत में 100 शोरूम्स के टारगेट को पार कर लेगी।
अब Tork नामक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ने गुजरात में तीन नये शोरूम्स खोल दिए हैँ, कंपनी ने दो शोरूकम्स को गुजरात के बड़े शहर राजोकोट में खोला है वहीँ तीसरे शोरूम को सूरत नामक बड़े शहर में खोला है, अब गुजरात राज्य में कंपनी के कुल चार शोरूम मौजूद हैँ, यह शोरूम्स में कंपनी ने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के बंदोबस्त किये हैँ, अब इन शोरूम्स में स्पेर पार्ट्स उपलब्ध होंगे, कंपनी के इन शोरूम्स में जा कर ग्राहक टेस्ट ड्राइव की सुविधा प्राप्त कर पाएंगे और क्यूंकि कम्पनी ने इन शोरूम्स को “एक्सपीरियंस सेंटर” का नाम दिया है तो इसका सीधा मतलब ये होता है के नये ग्राहक अब शोरूम में जा कर कंपनी के नये प्रोडक्ट्स को देख पाएंगे, इसके अलावा इन शोरूम्स में सर्विस सेंटर वाली सुविधाएँ भी ग्राहक प्राप्त कर पाएंगे।
अगर इस Tork Motors नामक कंपनी के हाली उपलब्ध प्रोडक्ट की बात की जाए तो कंपनी ने फिलहाल जनवरी 2023 में Tork Kratos नामक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया हुआ है, इस बाइक में कंपनी ने PMSM बैटरी को लगाया हुआ है जो 9 किलोवाट्ट का पावर और 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाती है, विधुत वाहन हमेशा ज़्यादा टॉर्क़ के साथ आते हैँ और अगर इस बाइक के टॉर्क़ की तुलना 2.38 लाख में आने वाली Duke 250 से किया जाए तो यह बाइक लगभग 14 न्यूटन मीटर आगे है Duke 250 से टॉर्क़ के मामले में, टॉर्क़ यानी शुरुआती गति, हलाकि विधुत वाहनों में ब्रेक हॉर्स पावर कम होता है जिसको वजह से ऊंचाई वाले रास्तों पर कई बार ताकत की कमी पड़ जाती है।
इस Tork Kratos नामक electric bike को फुल चार्ज करने में चार से पांच घंटे लगते हैँ और एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 180 किलोमीटर तक आपका साथ देती है, इस बाइक को टोस्पीड 105 किलोमीटर प्रतिघण्टा बताई जा रही है जो के ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान है, इस इलेक्ट्रिक बाइक में कुल तीन राइडिंग मॉडस दिए गए हैँ जिनमें इको मोड़, सिटी मोड़े और स्पोर्ट्स मोड़ शामिल हैँ,
अगर इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं की बात की जाए तो इसमें आपको कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैँ जिनमें पहला एंटी थेफ़्ट सिस्टम मिलता है जिससे आपकी बाइक चोरी होने से बचती है, दूसरे लाभदायक फीचर की मदद से आप अपने फोन, कैमराज़ और स्मार्टवाच आदि डिवाइसीज़ चार्ज कर पाएंगे,
फिलहाल Tork Kratos एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 1.32 लाख रूपये के आसपास मिल जाती है।