ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे भारतीय car एवम Truck निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है, और कमपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र मे भी भारत का नाम उन चुनिंदा विधुत प्रवाह से से चलने वाले वाहन निर्माता कंपनियों मे शामिल किया है और टाटा Nexon EV टाटा की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार है, कम्पनी का मानना है के अब समय आ गया है इसे नया अवतार देने का।
हाल ही मे मिली गई एक खबर के अनुसार ये चर्चा हो रही है के टाटा तैयार है अपनी टाटा Nexon EV का 2022 मॉडल लॉन्च करने के लिए, बताया जा रहा है के कम्पनी ने ये इस नई टाटा Nexon EV 2022 मॉडल में 40kWh की बड़ी सी बैटरी दी जाने वाली है, फिलहाल मिल रही टाटा Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है, और इस नई 40kWh की बड़ी बैटरी के साथ लगभग 450 से 500 किलोमीटर की रेंज की उमीद की जा सकती है।
इसके साथ साथ ये भी उम्मीद की जा रही है की इस नये मॉडल के वज़न में तकरीबन 100 किलोग्राम की बढ़ोतरी हो सकती है,सुर्खियों की मानें तो नये मॉडल के साथ साथ पुराना मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा लेकिन हाँ ओरने मॉडल की तुलना में नये मॉडल कीमत ज़्यादा होने वाली है,एक तरह से ये नया मॉडल एक टॉप वेरिएन्ट रहने वाला है टाटा Nexon EV का,कहा जा रहा है के इस नये मॉडल में नई ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें : ये 4 cars लॉन्च होंगी जनवरी 2022 में
नई 2022 टाटा Nexon EV की स्पर्धा MG ZS EV और Hyundai Kona इलेक्ट्रिक जैसी इलेक्ट्रिक cars से होने वाली है, इस बात से ये भी ोाता चलता है की इस की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से लगभग 23 ललही से लेके 28 लाख रुपये के आसपास होने वाली है,देखते हैँ ये भारतीय car आने वाले समय में कितनी बेहतर car निकल के आती है।
ये भी पढ़ें : Tata Harrier और Tata Safari का पेट्रोल वेरिएन्ट