टाटा लगातार अपनी एक से बड़कर एक कार लांच कर रहा है। कंपनी ने घोषणा कर दी है की जल्द कर्व कॉन्सेप्ट-बेस्ड कूप एसयूवी लाने वाला है। देश में इसका लंबे समय से इंतजार है और इसकी रोड टेस्टिंग भी काफी टाइम से चल रही है।
टाटा मोटर्स एक कार निर्माता के तौर पर काफी लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है हुंडई और क्रेटा जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए कंपनी ने Tata Curvv SUV को लांच करेगी।
इसकी curvy आकर्षक डिज़ाइन
जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि कर्ब को कंपनी एक करवी डिजाइन दे रही है | इसमें स्लोपी रूफ दिया गया है जो कि पीछे की तरफ कूपे स्टाइल में आगे बढ़ता है | इसमें शार्प स्टाइलिंग, थ्री लेयर वाला डैशबोर्ड ,मल्टीपल स्क्रीन और एंगुलर डिजाइन दिया गया है |
टाटा कर्व पावर ट्रेन ऑप्शन
एक बार चार्ज करने पर रेंज लगभग 400 से 500 किलोमीटर होगी कर्रव के इस एडिशन को एक नए 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है यह मोटर 123 bhp और 225 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकती है |
टाटा कर्व फीचर्स
कर्व एसयूवी कई एडवांस्ड फीचर से लैस होने की उम्मीद है | जिसमें 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 12.3 इंच टच स्क्रीन ,इंफोटेनमेंट सिस्टम , एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स , 360 डिग्री कैमरा ,रियर पार्किंग सेंसर और 6 एयरबैग भी शामिल है |
रेंज
कंपनी का दावा है की कार एक ही फुल चार्ज में 500 km तक रोड पर दौड़ सकती है। शायद ही अभी तक भारत में कोई कार है जो इतना शानदार रेंज दे सकती है।
कीमत
टाटा कर्व को 2024 में मार्च अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी संभावित शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए हो सकती है | इस कर्व एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी SUV से होगा