भारत की जानीमानी वाहन निर्माता कम्पनी Tata Motors ने जुलाई माह की अपनी कुल बिकरी की बिलकुल ताज़ा रिपोर्ट दर्ज कराई है जिससे यह पता चलता है के Tata Motors की बिकरी मे काफी सुधार आया है।
कुल बिकरी
इसकी बिकरी की तुलना इस साल के जुलाई महीने से पिछले साल के जुलाई महीने से है,और Tata Motors ने पिछले साल के जुलाई महीने के मक़ाबले इस साल के जुलाई महीने मे 51,890 वाहन बेचने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है जिसके मुताबिक इसकी बिकरी मे 92% का विकास हुआ है, पिछले साल कंपनी कुल 27,024 वाहन ही बेच पाई थी।
पैसेंजर व्हीकल बिकरी
Auto मेजर का कहना है के भारत देश के अंदर इस साल के जुलाई महीने मे Tata Motors ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट मे 30,185 वाहन बेचे हैं जो के एक बड़ी क़ामयाबी है, अगर पिछले साल के जुलाई महीने (जुलाई 2020) के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बिकरी की बात की जाए तो Tata Motors 15,012 पैसेंजर व्हीकल बेच पाई थी, in आंकडों की तुलना की जाए तो लगभग दुगना विकास Tata Motors ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट मे दर्ज किया है।
कमर्शियल व्हीकल
और जैसा के आप जानते हैं के Tata Motors भारतीय बज़ार मे कमर्शियल व्हीकल (व्यवसाईं वाहन) सेगाम्नेट मे कुछ समय से राज कार रही है और इस सेगमेंट मे देशी की नम्बर 1 के स्थान पर आती है वहीँ इस सेगमंट मे भी Tata Motors की बिकरी का विकास देखा जा सकता है, इस साल 2021 के जुलाई महीने मे Tata Motors ने 21,796 वाहन बेचे हैं व्यवसाईं वाहन(truck आदि) सेगमेंट मे जिसकी तुलना मे पिछले साल 2020 के जुलाई महीने मे 12,012 वाहन ही बेच पाई थी इसके हिसाब से Tata Motors कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट मे बिकरी 81% का विकास हुआ है।