हर महीने वाहन निर्माता कम्पनीज अपने वाहनों की बिक्री के रिपोर्ट्स ज़ाहिर करती है, उसी तरह इस बार भी भारतीय कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी रिपोर्ट को आम किया है, इस साल टाटा मोटर्स की बिक्री मे 6 प्रतिशत का सुधार हुआ है।
मई 2023 के दौरान टाटा मोटर्स ने भारत मे कुल 45,984 यूनिट्स बेचे है जबकि इसी मई के महीने मे पिछले साल सिर्फ 43,392 यूनिट्स बिक पाए थे, अगर ऑन आंकड़ों की तुलना की जाए तो पिछले साल के मई महीने के मुक़ाबले इस साल के मई मास मे कंपनी की बिक्री मे 6 प्रतिशत का सुधार देखने को मिला है, अगर माह प्रति माह बिक्री की बात की जाए तो पिछले महीने अप्रैल मे टाटा मोटर्स के कुल 69,599 यूनिट्स बाइक थे, उस हिसाब से माह प्रति माह मे टाटा मोटर्स की बिक्री मे गिरावट दिखी है वहीँ साल प्रति साल के लेहाज़ से बिक्री सुधार दिखा है।
जो आंकड़े हमने आपको बताये उनमे CNG, पेट्रोल, डीज़ल और इलेक्ट्रिक फ्यूल समेत सभी वाहन शामिल हैँ, अब हम आपको बोनस के तौर पर टाटा मोटर्स की एक और खबर से बाखबर करना सगहते हैँ और वो खबर ये है की टाटा अपनी सस्ती कीमत वाली नई नवेली SUV कार Tata Punch का एक CNG वेरिएन्ट भी लॉन्च करबे वाला है, हाल ही मे Tata Punch CNG को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इसे कंपनी ने पहले ही ऑटो एक्सपो 2023 मे शोकेस कर दिया था, बस अब अब इसकी उब्धि कब होगी इसी घोसणा का इंतेज़ार बाकी है।