Honda Elevate SUV का इंतजार कार प्रेमियों को काफी लंबे समय से था क्योंकि यह भारत में ब्रांड की एकमात्र एसयूवी होगी भारत पहला देश है जिसने होंडा एलीवेट को लांच किया है लॉन्चिंग के बाद से ही इस एसयूवी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और महज एक महीने के भीतर इसकी 5,685 यूनिट्स बिक्री हुई है |
कितना माइलेज
एलिवेट का माइलेज 15.31 से 16.92 किमी प्रति लीटर है मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 13.31 किमी प्रति लीटर है वही ऑटोमेटिक पैट्रोल वैरीअंट का माइलेज 16.92 किमी प्रति लीटर है | होंडा एलीवेट में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है | यह 4,300 और 6,600 rpm के बीच 119 bhp की पावर और लगभग 145 nm का टॉक पैदा करता है |
कैसा है लुक और डिजाइन
Honda Elevate के डिजाइन की बात करें तो देखने में यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध सीआरवी के समान दिखती है | होंडा एलिवेट में एक बड़ी ग्रिल और एक फ्लैट नोज दी गई है इसमें पतली एलइडी हैडलाइट्स और नीचे की तरफ तो फोग लैंप दिए गए हैं |
शानदार फीचर
होंडा एलीवेट में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स दिए हैं |इस एसयूवी में क्लाइमेट कंट्रोल ,हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ पावर मिरर और विंडो 6 एयरबैग ईबीडी के साथ एबीएस और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स शामिल है |
कीमत और इसकी सालाना बिक्री
होंडा एलीवेट की कीमत 11 लाख रुपए से शुरू होती है जो 16 लाख रुपए तक जाती है | होंडा एलीवेट ने बिक्री को बढ़ावा दिया होंडा कोर्स ने घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 12% की वृद्धि दर्ज की जबकि निर्यात में 170 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई होंडा की घरेलू बिक्री दिसंबर 2023 में 7,902 यूनिट रही जो दिसंबर 2022 में बेची गई 7,062 यूनिट से 11.98 प्रतिशत ज्यादा है |