इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी सिंपल एनर्जी ने कम कीमत और ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारा है। इसका मुकाबला ओला, ईथर, और टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।
सिंपल डॉट वन अपनी क्षमताओं से भरपूर है यह न केवल बाजार में अपनी छाप छोड़ेगा बल्कि समझदार उपभोक्ताओं के दिमाग पर भी कब्जा करेगा। आज डिटेल में इसके बारे में जानते है
सिंपल डाट वन स्कूटर की आकर्षक डिज़ाइन
सिंपल डॉट वन को फीचर्स और डिजाइन के मामले में भी स्कूटर सिंपल वन की तरह ही रखा गया है। इसमें केवल मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। सिंपल वन ई स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें बृजेन ब्लैक, नम्मा रेड, ग्रेस व्हाइट और एज्योर ब्लू और दो नए रंग डुएल टोन बेजेन एक्स और एक और लाइट एक्स शामिल हैं।
सिंपल डाट वन स्कूटर की कीमत व रेंज
इसकी एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपए है जो इसकी शुरुआती कीमत है। कंपनी इसकी नई कीमतों की घोषणा जनवरी 2024 में करेगी इसका रेंज 151 किलोमीटर तक है यानी कि इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 151 किलोमीटर की रेंज देता है जो इस सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर में अच्छी बात है।
दमदार बैटरी का शानदार परफॉरमेंस
डॉट वन में 3.7 किलोवाट बैटरी क्षमता और 8.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर है जिसका पिक टार्क आउटपुट 72 nm है यह 750 kw के चार्जर के साथ आता है |
कब कर सकते हैं बुकिंग
ग्राहकों के लिए इस स्कूटर की बुकिंग 27 जनुअरी 2024 से शुरू हो जाएगी। सिंपल one खरीदने वाले आसानी से सिंपल डॉट one पर भी स्विच कर सकते हैं। इसको खरीदने के लिए 1947 का टोकन अमाउंट देने पड़ेगा। कंपनी के हिसाब से इसकी डिलीवरी 15 – 45 दिन में हो जाएगी।