Royal Enfield का जो मालिक होता है,उसको समाज में एक अलग स्थान और दर्जा होता है। पूरे देश में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों को बहुत प्यार मिलता है। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब लोगों का दिल जीत रही हैं। लेकिन, बीते कुछ समय से काफी लोगों को शिकायतें थीं कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स महंगी हो गई हैं.।
ऐसे में अगर महंगी होने के कारण आप रॉयल एनफील्ड की नई बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब कंपनी पुरानी बाइक्स खरीदे और बेचने के कारोबार में आ रही है. । यहां आपको सस्ते ऑप्शन मिल सकते हैं।
‘रीओन‘ नाम से एक नया वर्टिकल लॉन्च किया गया।
रॉयल एनफील्ड ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। अब ग्राहक आसानी से पुरानी बाइक खरीद और बेच सकते हैं। मध्यम आकार की मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बी. गोविंदराजन ने कहा कि, उसने पूर्व स्वामित्व वाली बाइक खंड में प्रवेश किया है।
सेकेंड हैंड बाजार में रॉयल एनफील्ड बाइक्स की भारी मांग को देखते हुए कंपनी ने ‘रिओन’ नाम से एक नया वर्टिकल लॉन्च किया है।यह मौजूदा और संभावित ग्राहकों को अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलें खरीदने या बेचने,अपनी मोटरसाइकिलें एक्सचेंज करने और आसानी से नई बाइक्स में अपग्रेड करने में सक्षम बनाता है।
‘रिओन‘की पूरी जानकारी
विशेष रूप से,इससे निर्माता को अन्य कंपनियों के ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड ऑनर में बदलने में मदद मिलेगी। रीऑन की सेवाओं का लाभ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर और चेन्नई में उनके स्टोर पर जाकर या उनकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी उठाया जा सकता है।
वहीं,जो लोग अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बेचना चाहते हैं,वे ऑनलाइन फॉर्म के जरिए अपनी मोटरसाइकिल की टेस्टिंग बुक कर सकते हैं।रॉयल एनफील्ड का कहना है कि रिऑन के तहत पुरानी मोटरसाइकिलों को 200 से अधिक तकनीकी और मैकेनिकल परीक्षणों से गुजरना होगा।
यह एक ब्रांड वारंटी और दो मुफ्त सेवाओं के साथ भी आएगा। जो ग्राहक रीऑन के माध्यम से अपनी मोटरसाइकिल बेचते हैं, उन्हें निर्माता से अपनी मोटरसाइकिल की अगली खरीद के दौरान 5,000 रुपये की वास्तविक रॉयल एनफील्ड एक्सेसरीज का लॉयल्टी लाभ मिलेगा।
रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने एक बयान में कहा, “RYON जैसी पहल के माध्यम से, हम पूर्व स्वामित्व वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने में उपभोक्ता की पहुंच और विश्वास के मुद्दे को लक्षित करेंगे।
रॉयल एनफील्ड की बिक्री
नवंबर 2023 के दौरान दौरान टू व्हीलर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 14% बढ़कर 75,137 यूनिट हो गई, हाल ही में इसे लेकर अब गोविंदराजन ने कहा था कि,नए मॉडलो की पेशकश से यह तेजी बने रहे की उम्मीद है।