ROYAL ENFIELD, यह एक भारतीय बाइक निर्माता कंपनी है जो अब eicher मोटर्स का हिस्सा है, इस कंपनी की classic बुलेट और Himalayan समेत कई बाइकस भारत में अपना दबदबा बनाये हुए हैँ और उन्ही में से एक Royal Enfield Meteor 350 भी है, आज हम आपको इसके फीचर्स और स्पेक्स हिंदी में बताने वाले हैँ।
Royal Enfield Meteor 350 एक क्रूज़र बाइक है जिस श्रेणी की बाइकस के लिए Royal Enfield जाना जाता है, Meteor 350 में कुल चार वेरिएन्ट्स और 16 रंग विकल्प आते हैँ, अगर इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 349cc का BS6 कम्पलाइंड लम्बे स्ट्रोक वाला SOHC इंजन मिलता है जो 20.2 ब्रेक हॉर्स पावर बनाता है और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है, Royal Enfield Meteor 350 मैं आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। अगर माइलेज की बात की जाए तो ARAI द्वारा प्रमाणित है की Royal Enfield Meteor 350 में आपको 32.6 किलोमीटर प्रतिलिटर का माइलेज मिलता है अगर इस माइलेज को 15 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ जोड़ लिया जाए तो यह बाइक आपको टंकी फूल होने पर 489 किलोमीटर का सफर तय करा सकती है।
इस Royal Enfield Meteor 350 में अगली तरफ 482.6 एमएम का पहिया और पिछली ओर 431.8 एमएम का पहिया दिया गया है, अगर टायरर्स की बात की जाए तो अगली तरफ 100/90 सेक्शन का 19 इंची टायर और पिछली तरफ 140/70 सेक्शन का 17 इंची टायर कॉम्बिनेशन मिलता है, अगर ससपेंशयंस की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में अगली तरफ टेलीस्कॉपिक फोर्कस ससपेंशयंस और पिछली ओर 41 एमएम के फोर्क ससपेंशयंस मिलते हैँ, काफी लोगों के लिए सीट की ऊंचाई मायने रखती है तो आपको बता दें की Royal enfield Meteor 350 में आपको 765 एमएम की सीट हाइट मिलती है जो की काफी सामान्य है, यह Royal enfield Meteor 350 191 किलोग्राम वज़नी है।
इस Royal Enfield Meteor 350 मोटरसाइकिल में ड्यूल चैनल यानी दोनों ही पाहियों में ABS यानी एंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम का सुरक्षित ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है जो की काफी अनिवार्य है नदियों वाले पहाड़ी इलाकों और बरसादी मौसम में। इस Royal Enfield Meteor 350 में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल मिलता है जो ब्लूटूथ के ज़रिये नेवीगेशन सिस्टम के साथ आता है यानी अगर आप किसी अनजान इलाकों, शहरों गाँव देहात ये पहाड़ी और जंगली इलाकों में जाते हैँ जिनका नक्शा आपको पता नहीं है तो नेवीगेशन सिस्टम की मदद से आपको हर जगह का नक्शा मिल जायेगा जो की अनजान जगहों पर आपको काफी मदद करेगा, इसमें आपको एलइडी लाइटिंग सिस्टम गया है।
अगर कीमत की बात की जाए तो एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से इस Royal Enfield Meteor 350 के सबसे सस्ते वेरिएन्ट यानी Meteor Fireball की कीमत 2,33,897 रूपये है, इससे महंगे वेरिएन्ट यानी Meteor 350 Stellar की कीमत 2,39,194 रूपये है, इससे ऊपरी वेरिएन्ट यानी Meteor Aurora की कीमत 2,49,145 रूपये में मिल रही है जबकि Royal Enfield Meteor 350 Supernova जो की सबसे प्रीमियम वेरिएन्ट है की कीमत 2,60,034 रूपये तक पोहच जाती है। अगर स्पर्धा की बात की जाए तो इस कीमत के आसपास Benelli Imperiale 400, Jawa Standard और Honda CB350 जैसे स्पर्धक भारतीय क्रूज़र मोटरसाइकिल बाजार में मौजूद हैँ, लेकिन Honda CB350 बिलकुल कड़ी टक्कर देती है Meteor 350 को और साथ ही Meteor 350 Supernova की कीमत भी काफी ज़्यादा है, ऐसे में आपको हम ये सलाह दे सकते हैँ की आप इसके स्पर्धकों पर भी ज़रा नज़र डाल लें।