पहले ही Royal Enfield अपनी Hunter 350, Classic 350(बुलेट) के 2021 मॉडल को लॉन्च करने की खबर एक चर्चा का विषय बनी हुई हैं वहीँ एक और नई और 650cc सेगमेंट मे Royal Enfield की तीसरी बाइक अब जांच के दौरान देखि गईं है और इसकी कुछ तस्वीरे लीक हुई हैं।
Royal Enfield 650 Cruiser मे आपको वही रेट्रो cruiser वाला लुक मीलेगा,और पीछे की तरफ झुका हुआ हैंडलबार मीलेगा,यह बताया जा रहा है के Royal Enfield 650 Cruiser को डिज़ाइन करने के लिए कंपनी के डिज़ाइनर्स ने इस बाइक को KX Bobber के डिज़ाइन से प्रेरणा लेकर के डिज़ाइन किया है, हाँ हम वही KX Bobber बाइक की बात कार रहे हैं जो EICMA 2018 मे शोकेस किया गया था, इसी कारणसर इसका व्हीलबेज़ काफी लम्बा रखा गया है,इसके अलावा आपको इसमें टैंक गिरती हुई बूँद(टियरड्रोप शेप)के आकार मे और एक गोलाकार हेडलैंप मीलेगा जो शायद LED सेटअप के साथ आएगा।
तस्वीर के मुताबिक इसके इंट्रमेंट क्लस्टर का डिज़ाइन भी गोलाकार ही रखा गया है जो के रेट्रो लुक के लिए काफी बेहतर है, इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मे बाई तरफ एक गोलाकार यूनिट दिख रहा है जो शायद स्पीडोमीटर होगा इसके बाज़ू मे ही एक और गोलाकार यूनिट है जो शायद नेवीगेशन सिस्टम होगा,
अगर इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 648cc का परेलेल ट्विन(डो हिस्सों मे अलग cc) इंजन मीलेगा जो 47bhp का पावर और 57nm का टोर्क़ बना पायेगा, हाँ यह वही इंजन है जो पहले ही Royal Enfield Intercepter 650 और Royal Enfield continental GT 650 मे मिल रहा है,अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मीलेगा।
इसकी कीमत लगभग 3.5 लाख INR के आसपास रखी जाएगी, और यह बाइक कंपनी की और 650cc bikes से ज़्यादा प्रीमियम और मेहेंगी होगी और यह भी बताया जा रहा है के यह बाइक साल 2022 के शुरुआती महीनों मे ही लॉन्च की जाएगी।।