दरअसल इकोनॉमिक् टाइम्स की एक खबर के अनुसार ये बताया जा रहा है के फ़िलहाल भारत मे बिकने वाली Renault Duster को अब साल 2021 के अंत तक मे डिस्काटिन्यू किया जायेगा।
हां ये बात सच है के Renault Duster का अभी बिकने वाला वेरिएन्ट भारत मे डिस्काटिन्यू किया जायेगा लगभग इस साल 2021 के अंत मे, लेकिन Renault Duster के फैन्स को निराश होने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि उसी खबर मे ये भी बताया गया है के Renault Duster का एक फेसलिफ्ट वेरिएन्ट अब लॉन्च होने की कगार पर है बस थोड़ा इंतेज़ार करना होगा।
आपको बता दें की साल 2012 से लेकर अभी तक ये Renault Duster का तीसरा फेसलिफ्ट वेरिएन्ट होगा,
अब बताया ये भी जा रहा है के कंपनी इसकी कीमत को कम करके मुनाफे को बढ़ाने के चक्कर मे है,यह बताया जा रहा है के इस वेरिएन्ट की आख़री बैच अक्टूबर 2021 मे बेची जाएगी।
Renault अपने इस वेरिएन्ट को एक नये फेसलिफ्ट वेरिएन्ट मे तब्दील (बदल देगी) कर देगी,हालाकी लॉन्च की सही तारीख अभी तक ज़ाहिर नहीं की गईं है,यह फ्रेंच कंपनी Renault नये फेसलिफ्ट वेरिएन्ट को पहले ही आंतर राष्ट्रीय बाज़ारो मे बेच रही है,कुछ वक़्त पहले ही इस कार का यूरोपयन फेसलिफ्ट भी लॉन्च किया गया था।
भारत मे Renault Duster का तीसरा फेसलिफ्ट अब लॉन्च होने को है,इससे भी ज़्यादा मज़े की बात ये है के भारत मे इसके नये डिज़ाइन की पेटेंट रजिस्टर कर दी गईं है,अब नई Renault Duster Renault और Nissan की साझेदारी जिसे (Alliance) अलायंस कहा जाता है के CMF-B प्लेटफार्म पर आधारित होगी जिस पर नई Bigster कांसेप्ट कार भी आधारित है।
Renault और Nissan की साझेदारी वाले अलायंस ने ये बताया है की CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित 7 गाड़ियाँ बनाई जाएंगी जिसमे दो हैचबैक (Hatchback) Cars,दो सेड़ान (Sedan) Cars और तीन SUV Cars को बनाया जायेगा।
अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है के इसमें आपको एक नई Kicks, Duster और कैप्चर लॉन्च हो सकती हैं।
खबर के मुताबिक नई Renault Duster दिखने मे Dasia Bigster कांसेप्ट SUV कार से प्रेरित होगी,
आशा की जा रही है के Renault Duster का तीसरा फेसलिफ्ट वेरिएन्ट 2022 से 2023 तक लॉन्च होगा,
इसकी स्पर्धा हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta),किआ सेलटॉस (Kia Seltos) और स्कॉड़ा कुशाक(Skoda Kushaq) आदि कम्पैक्ट SUV Cars से है, इसके अलावा आने वाली वीडब्लू टैगन(VW Taigen) और ऍमजी एस्टर(MG Astor) से भी मुक़ाबला करेंगी।