इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक कार PMV Eas-E की एंट्री हो चुकी है। अभी तक भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में टाटा टियागो ईवी है।
इसको पीछे छोड़कर मुंबई स्थित स्टार्टअप PMV इलेक्ट्रिक एक सस्ती इलेक्ट्रिक Eas-E ले आई है। सस्ती होने के बावजूद इसमें जबरदस्त रेंज देखने को मिलती है | वहीं दूसरी ओर इसे भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी कहा जा रहा है।
PMV Eas -E Electric Car Range and Top Speed
टॉप स्पीड की बात करें तो यह 70 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। और 0 – 40 तक की स्पीड पकड़ने में मात्र 5 सेकंड का समय लेती है। रेंज के मामले में यह इलेक्ट्रिक कार काफी जबरदस्त है। इसमें आपको 200 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलेगी।
PMV Eas-E Electric car Battery
यह इलेक्ट्रिक कार 10 किलोवाट लिथियम आयरन फास्फेट बैट्री पर काम करेगी। कंपनी का दावा है की नई इलेक्ट्रिक कार को इसके 3 केडब्ल चार्जर से सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है |
PMV Eas – E Electric Car Features
फीचर्स की बात करें तो PMV की इस इलेक्ट्रिक कार में USB चार्जिंग पोर्ट, रिमोट कीलेस एंट्री , डिजिटल इन्फोटेनमेंट और रिमोट पार्क असिस्ट और क्रूज कंट्रोल सहित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
PMV Eas-E Electric Car Price
इस इलेक्ट्रिक कार की बेस्ट वेरिएंट की कीमत 4.79 लाख रुपए से शुरू होती है। लेकिन संभावना है कि कुछ दिनों बाद इस कार की कीमत बढ़ाकर 6.79 लाख से 7.79 लाख रुपए तक हो जाएगी अगर आप चाहे तो 2,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर भी इस कार को बुक करा सकते हैं।