भारत में मिनी इंडिया ने केवल 24 ब्लैक एडिशन कार को लॉन्च किया है, जो सिर्फ 24 लोग ही खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 42.40 लाख रुपए रखी गई है।
मिनी कंट्रीमेन ब्लैक एडिशन कार के क्या रहेंगे फीचर्स?
इस कार में 8.8inch का इंफोटेनमेंट सिस्टम विद नेविगेशन,इलेक्ट्रिक पावर सीट और मेमोरी फंक्शन (फ्रंट),ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, डबल एयरबैग जैसे अन्य फीचर्स मोजूद है।
ब्लैक एडिशन कार का दमदार इंजन
मिनी कंट्रीमेन ब्लैक एडिशन कार में 2.0-लीटर, 4सिलेंडर,टार्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है।यह इंजन 189bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट उत्पन्न करता है।और इसकी टॉप स्पीड 225kmph की है।
ब्लैक एडिशन कार का क्या रहेगा माइलेज?
मिनी कंट्रीमेन ब्लैक एडिशन कार के माइलेज की बात करे तो, यह 15.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ब्लैक एडिशन कार की क्या होगी कीमत?
मिनी कंट्रीमेन एडिशन कार की कीमत मार्केट के (एक्सेस-शोरूम) में 42.40 लाख रूपये रखी गई है।