आजकल हर आदमी का बजट कम होने के चलते महंगी suv खरीदना एक सपना ही रह गया है | बजट में एसयूवी की चाह रखने वालों के लिए निशान मैग्नाइट एक परफेक्ट कार है |
कांम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट बहुत जल्द भारत में लांच होने वाली है क्योंकि भारत में एसयूवी गाड़ियों का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है| वही बाजार में कई सस्ती एसयूवी मौजूद है निसान मैग्नाइट सस्ती कांम्पैक्ट एसयूवी है जो 20 kmpl तक का माइलेज देती है| वह भी मात्र ₹6 लाख रुपए से भी कम कीमत में लिए इस बारे में हम विस्तार से जानते हैं|
निसान मैग्नाइट पर ऑफर और डिस्काउंट
कंपनी मैग्नाइट पर कुल मिलाकर 67,000 तक का फायदा दे रही है |इसके अलावा गोल्ड सर्विस पैक भी ऑफर कर रही है |इस पर करीब ₹10000 का एक्सचेंज बोनस ₹10000 की एक्सेसरीज ₹15000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और ₹10000 का लॉयल्टी बोनस शामिल है |
माइलेज और इंजन
कार का टर्बो पैट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में 20 kmpl और CVT ट्रांसमिशन में 17.7 kmpl का माइलेज देगा वही कार में 1.0 लीटर B4D पेट्रोल और 1.0 ली़ HRAO टर्बो पैट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा |
फीचर्स की भरमार
फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एयर प्यूरिफाई ,जेबीएल स्पीकर, ऑटोमेटिक एसी, LED हेडलैंप के साथ ही LED DRL,हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग जैसे शानदार फीचर्स है |
कीमत
मैग्नाईट की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से 10.82 लाख तक है | भारत में Nissan Magnite का मुकाबला Tata Nexon, kia Sonet, Hyundai venue, Maruti brezza, Toyota Urban Cruiser, Mahindra XUV 300, Renault Kiger और अपकमिंग Citroen C3 जैसी कांम्पैक्ट एसयूवी से है |