न्यू निसान मैग्नेट का नया जनरेशन मॉडल इंडिया के अंदर लॉन्च होने वाला है जो काफी पॉपुलर है निसान मैग्नाइट एक 5 सीटर SUV है जिसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है और 11.02 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
न्यू निसान मैग्नाइट का माइलेज
एआरएआई माइलेज:न्यू निसान मैग्नाइट पेट्रोल 20.0 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है वहीं न्यू निसान मैग्नाइट पेट्रोल ऑटोमेटिक 20.0 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
न्यू निसान मैग्नाइट की कीमत
न्यू निसान मैग्नाइट की कंपनी ने नई साल पर मार्केट के (एक्सेस शोरूम ) में फॉर व्हीलर की 65000रु तक की छूट रखी है।इसके अलावा करीब 10000रु का एक्सचेंज बोनस और 15000रु का कॉरपोरेट लॉयल्टी बोनस शामिल हैं।
न्यू निसान मैग्नाइट का दमदार इंजन
इस फोर व्हीलर फाइव सीटर एसयूवी के दमदार इंजन के बारे में बात करे तो इसमें 999 सीसी की बी4डी का डबल इंजन का इस्तमाल किया गया है। कार का टर्बो पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में 20kmpl और CVT ट्रांसमिशन में 17.7kmpl का माइलेज देगा।
न्यू निसान मैग्नाइट का फीचर्स
न्यू निसान मैग्नाइट का फीचर्स की बात करे तो इसमें, 7 इंच की टीएएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बहुत अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है और इसमें 5-सीटर पियानो-केबिन दिया गया है और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो प्ले और डबल एयरबैग जैसी बेहतरीन सुबिधा मिलती है।
न्यू निसान मैग्नाइट के प्राइज
न्यू निसान मैग्नाइट के मार्केट के एक्सेस-शोरूम प्राइस 6लाख रुपए से शुरू होती है और 11.11लाख रुपए तक होती है इसका मुकाबला सीधा वेन्यू , विटारा ब्रीजा ह्युंडई जैसी गाड़ी से किया जा रहा है।