McLaren 750s
भारत में नये नये स्पोर्ट्स कार इंतजार हमेशा देखने को मिलता है। स्पोर्ट्स कार रस्ते से गई तो उसे मूडकर देखने का मन करता है। ब्रिटिश की मैकलैरन आटोमेटिव कंपनी ने हाल ही में भारत में स्पोर्ट्स कार लॉन्च किया है। जिसकी रफ्तार से दिल कि धडकन बढ़ाती है।
मैकलैरन ने नई 750s CBU रूट के जरिए इंडिया में लॉन्च किया। भारत में यह कार एक शक्तिशाली और प्रभावशाली रहेंगी ऐसा कंपनी का दावा है। 750s सबसे मंहेगी साबित हुई है। इसकी एक्स शोरूम प्राईज भारतीय बाजार में 5.91 करोड़ तक उपलब्ध है। लोग ये सुपर फास्ट स्पोर्ट्स कार लेने में पिछे नहीं हट रहे हैं।
प्रभावशाली और शानदार फीचर्स
इतनी तेज रफ्तार चलनें वाली गाड़ी के इंटेरीयर भी कार्बन फाइबर के साथ डिजाइन किया गया है। नेप्पा लैदर अपहॉल्स्ट्री इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा,बोवोर्स एंड विल्किंस म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।इसमें और क्रैश रोल केज, एयर बैग, ABS, EBD जैसी सुविधाएं वाली सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
कैसी है इंजन और तेज रफ्तार
4 सेकेंड में डिप्लॉय किया जाने वाला सस्पेंशन लिफ्ट फंक्शन दिया गया है। कार में नया चेसी दिया गया है जिससे वजन 720एस के मुकाबले 30 तक कम है।इस कार में 4.8 लीटर ट्टीन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है।
जो 740 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्च जनरेट करता है। इस कार में 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है। इसका टॉप स्पीड 322 किलोमीटर प्रति घंटा है। रफ्तार में 2.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर स्पीड से चलती है।