कुछ महीने पहले ही Bajaj ने नई Pulsar 250 सीरीज को लॉन्च करके पुरे भारतीय sportbike बाजार को आश्चर्यचकित कर दिया था जिसके बाद Pulsar के कई दीवाने खुश हुए थे और कुछ फैन्स नाराज़ भी हिये थे,और ये Pulsar 250 सीरीज को कंपनी बिग्गेस्ट Pulsar सीरीज के नाम से बुलाती है।
लेकिन जो बाइक इस ऊपर दिखाई जा रही तस्वीर मे नज़र आ रही है उस जैसी ना तो Pulsar F250(यानी 250F)दिखती है और ना ही Pulsar N250(यानी NS250) की तरह दिखती हो, इस बाइक को दिल्ली के ऐसा लगता है के ये कंपनी की सबसे अलग बाइक है भले ही कंपनी इसे Pulsar 250 के नाम से बुलाये, अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको इसका चमकदार सफ़ेद रंग किसी भी और Pulsar यानि Pulsar 250F या फिर Pulsar NS250 से अलग नज़र आता है, इसके साथ ही अगर आप इसके लाइटिंग सिस्टम की ओर देखें तो इसमें आपको बिच मे एक प्रोजेक्टर और इसके इर्द गिर्द बल्ब लाइट्स दिख रही हैँ जो के तीनो ही गोलाकार दिखाई दे रहीं हैँ और एक रेखा दिखाई दे रही है जो दाहिने बल्ब से शुरू हो कर बिच वाले प्रोजेक्टर से होती हुई बाए बल्ब तक जाती है जो के एक LED DRL लाइट की तरह दिख रही है और ये लाइटिंग सिस्टम ना ही Pulsar F250 (Pulsar250F) और ना ही Pulsar N250 (NS250) मे है, यह एक बिलकुल नया LED लाइटिंग सिस्टम है जो इस Pulsar 250 सीरीज से बेहद अलग लग रहा है।
इसके आलावा इसके रीयरव्यू मिररस भी काफी अलग लग रहे हैँ हालांकि bajaj का लोगो उसी तरह डिज़ाइन किया गया है जैसा के मौजूदा Pulsar 250F और Pulsar NS250 की तरह विंडशिल्ड के अंदर है लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इसमें भी आपको थोड़ा बदलाव ज़रूर दिखेगा क्यूंकि Pulsar F250 मे जो लोगो दिया गया है वो इस तस्वीर वाली Pulsar के लोगो से काफी छोटा लोगो लगता है और साथ ही यह Pulsar मौजूदा Pulsar 250F से काफी चौड़ी दिखाई पडती है,इस लिहाज़ से हमारा ये मानना है के Bajaj कई महीनों से एक बेहतरीन pulsar पर काम कर रहा है लेकिन कंपनी नहीं चाहती के फैन्स को इसके लॉन्च के पहले इसके बारे मे पता चले और इसी लिए कंपनी ने फैन्स का ध्यान भटकाने के लिए मौजूदा Pulsar 250 सीरीज को लॉन्च किया इसमें Pulsar F250 (250F) और Pulsar N250 (NS250) शामिल हैँ।
ये भी पढ़ें : Bajaj Pulsar 250 सीरीज ने उड़ाए सबके होश
फिलहाल आ रही खबर के मुताबिक दो नये नाम और उनका फेहरिस्तनामा इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, हम पहले ही जानते हैँ के bajaj ने Twinner नाम को ट्रेडमर्क किया है जिसका मतलब हिँदी मे दो या जुड़वा होता है वहीँ ये बताया जा रहा है के इस Pulsar Twinner सीरीज मे दो bikes शामिल हैँ जिनके नाम Pulsar Elan और Pulsar Eleganza za है।
ये भी पढ़ें : 👉Mercedes Benz G Wagon नामक शानदार Luxury SUV car
साल 2011 से Bajaj के KTM मोटरसाइकिलस साथ भारत मे पार्टनरशिप हुई है तबसे Bajaj ज़्यादातर KTM के इंजन और टेक्नोलॉजी को अपनी कई bikes मे डाल चूका है जिनमे Bajaj की डोमिनार सीरीज और Pulsar सेरुस की कई bikes शामिल हैँ, इसी को ध्यान मे रखते हुए बाइक और car आदि वाहनों की खबरें लीक करने वाली कंपनी Rushlane का मानना है के ये दो bikes को या तो Pulsar 250 सीरीज के निचे रखा जायेगा या फिर ये Pulsar Twinner सीरीज को Pulsar 250 से ऊपर रखी जायेगा और उसमे KTM का 490cc का ट्विन सिलिंडर वाला नया इंजन दिया जाएगा, ये तो Rushlane का मानना है लेकिन हमारा ध्यान किसी और चीज पर जा रहा है।
ये भी पढ़ें : ये हैँ भारत की 10 सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली bikes
जैसा के हमने ऊपर आपको एक तस्वीर दिखाई उस तस्वीर मे उस बाइक को Pulsar 250 के काउंटर पर खड़ा किया गया है हालांकि वह ना ही Pulsar 250F यानी Pulsar F250 है और ना ही Pulsar NS 250 यानी Pulsar N250है, तो हमारा मानना ये है के इन दोनों का अपग्रेडड वेरिएन्ट आएगा जो के Pulsar के उसी 250cc इंजन के साथ आएगा जो के मौजूदा Pulsar 250 सीरीज मे दिया गाय है लेकिन यह दो bikes Pulsar Twinner सीरीज के नाम से जानी जाएंगी जीके नाम कुछ इस तरह से होंगे Bajaj Pulsar Twinner Elan और Bajaj Pulsar Eleganza, ये तो सिर्फ हमारा एक अनुमान था क्यूंकि इस नई Pulsar सीरीज के ये दो नाम तो सिर्फ कोडनेम हैँ,इन bikes के वास्तविक नाम इन कोडनेम से काफी अलग भी हो सकते हैँ लेकिन हमारा ये मानना तो ज़रूर है के इन bikes को 250cc श्रेणी मे ही लॉन्च किया जायेगा।