हर नये साल का जनवरी महिना ऑटो मार्केट में बड़ी खलबली मचा देता है। कौन-सी कंपनी क्या खास लॉन्च कर रही है इसका नेटकरी बेसबरीसे इंतजार करते हैं। किआ,सेल्टॉस,और हुंडई का क्रेटा इन सब की दौड़ में आगे निकल गयी मॉरिस गॅरेजेस की कॉम्पैक्ट MG SUV एस्टर का ये सबसे पॉपुलर मॉडल है।
MG का ये धमाकेदार कार की एंट्री से और फीचर्स से बड़ी से बड़ी प्रीमियम कारों की होश उड़ने लगे है। कीमत में भी क्रेटा और सेल्टॉस से भी कम में पेश किया जा रहा है।
पेट्रोल इंजन भी दमदार
एस्टर में आपको दो इंजन दिए गए हैं।एक 1.4 लीटर का और दूसरा 1.5 लीटर का ये कार को 108 bhp की पावर देता है। 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गेयर बॉक्स ऑफर करती है। एस्टर आपको प्रति लीटर 18 से 20 किलोमीटर तक का मायलेज देती है।
फीचर्स में स्मार्ट सॉफ्टनेस
एस्टर में बहुत फीचर्स दिये गए हैं। एस्टर कार में 6 एयरबैग, ADAS, ABS,EBD,ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और साथ में ड्राइवर डिजीटल डिस्प्ले दिया गया है। एक्टर में नई अपहॉल्स्ट्री देखने को मिलेगी।
फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले ऑटो डिमांड लाइट्स आय स्मार्ट 2.0 दिए गए हैं। आपको गाड़ी में बैठकर मौसम, क्रिकेट अपडेट, शब्दकोश राशिफल वॉच और न्यूज़ जैसी और भी जानकारी वॉयस रिकग्निशन सिस्टम द्वारा मिल जाएगा। एंटी थेक्ट फीचर से डिजीटल सिस्टम दिया है, जिसको नेटवर्क की जरुरत नहीं पड़ती।
कीमत में भी काफी बदलाव
एस्टर के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइज 9.98 लाख रुपये पेश किया है। और एस्टर का टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.90 लाख रुपये पर उपलब्ध होगा।