मैक्लारेन कार एक स्पोर्ट कार है जो भारत में लॉन्च की गई है,मैक्लारेन ब्रिटिश की लग्जरी कारों में से एक है। कंपनी का मुख्य उत्पाद स्पोर्ट्स है,जो इंग्लैंड में मैक्लारेन टेक्नोलॉजी सेंटर पर आधारित है।
Mclaren 750S कार का डिजाइन और लुक
मैक्लारेन 750S कार का डिजाइन और लुक लोगो को बेहद दीवाना बनाती है इस कार का मॉडल मैक्लारेन 720S कार से थोड़ा अलग है, इसमें मिनिमलिस्टिक लेआउट और पूरे डैशबोर्ड पर कार्बन फाइबर लगा हुआ है जो काफी बेहतर लगता है।
और पीछे की तरफ लंबा डेक और बड़ा सा एक्टिव बिंग इसकी रफ्तार को काबू में रखते हैं। इस गाड़ी के दो लुक कूप और स्पाइडर (हार्डटॉप) देखने को मिलते है जो लोगों को बेहद दीवाना बनाते हैं।
Mclaren 750S के फीचर्स
मैक्लारेन 750S एक लग्जरी स्पोर्ट कार है,इसमें डैशबोर्ड और इंटीरियर नरम नप्पा लेदर से लिपटा हुआ है जो छूते ही रेशम जैसा लगता है और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , 360 डिग्री कैमरा,वायरलेस कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम, ऑडियो सिस्टम और 6mm वाइडर फ्रंट ट्रेक और अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Mclaren 750S का दमदार इंजन
Mclaren 750S गाड़ी में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन है,यह इंजन 740 हॉर्स पावर और 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट उत्पन्न करता है। इसके ट्रांसमिशन की बात करे तो इसमें 7-स्पीड ऑटोमेटिड गियरबॉक्स है मैक्लारेन 720S के मुकाबले इसमें 30kg वजन भी कम कर दिया गया है, ये वजन में हल्की-फुल्की बेहतरीन कॉम्बो कार है।
Mclaren 750S की टॉप स्पीड
मैक्लारेन 750S की टॉप स्पीड 332 किलोमीटर प्रति घंटे की है। जो सिर्फ 2.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Mclaren 750S Cruiser price
ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार मैक्लारेन 750S की कीमत भारत में 5.91 करोड़ रूपये रखी गई है।