मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है | टाटा पंच और हुंडई एक्स्टर जैसी बेहतरीन कारें भी मारुति स्विफ्ट के आगे फेल है |
2005 में लांच होने के बाद से इसे ग्राहकों की बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली और इसे मारुति सुजुकी की एक बेहद सफल कार कहा जा सकता है |वहीं भारतीय बाजार में न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट को 2024 तक उतारा जा सकता है |
शानदार माइलेज
भारतीय बाजार में उपलब्ध स्विफ्ट 1.2 लीटर इंजन के साथ 22.38 के Kmpl का माइलेज और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मिलकर 22.56 Kmpl का माइलेज दावा करती है | सीएनजी में 30.90 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है |
एडवांस्ड डिजाइन
मारुति स्विफ्ट भारी कवर के साथ ज्यादा मस्कुलर दिखाई देती है। हैचबैक के दरवाजों को भी स्पोर्टी लुक दिया जाएगा इसके अलावा कार में नए डिजाइन के एलइडी हेडलैंप नई टेल लाइट्स ग्लासी ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट और आयल व्हील्स दिए जायेंगे।
लेटेस्ट सुजुकी स्विफ्ट का इंजन
इसका पेट्रोल इंजन 1197 सीसी While सीएनजी का है। 2024 स्विफ्ट में नया 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आएगा।
मारुति स्विफ्ट के फीचर्स
स्विफ्ट में 3 हिडेन फीचर्स भी उपलब्ध है जिनके इस्तेमाल से गाड़ी चलाने में आसानी होती है | पहाड़ी क्षेत्रों में गाड़ी चलाने के लिए इसमें हिल होल्ड कंट्रोल फीचर दिया गया है | अंदर बैठे लोगों की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यानी ईएससी फीचर्स दिया गया है | इसके अलावा फ्रंट में दो और एयरबैग और एबीएस के साथ ही रियर पार्किंग सेंसर फीचर से लैस है |
कीमत
मारुति स्विफ्ट बेस मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल कीमत 9.03 लाख रुपए तक जाती है |