वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के वाहनों की बिक्री हर बार चौकाने वाले आंकड़े ले कर आती है, इस बार भी मई के महीने में कंपनी ने सबको चौका दिया है, पिछले महीने में हुई Maruti Suzuki Fronx की बिक्री का report सामने आया है, जिसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
Indian car news : यह Maruti Suzuki Fronx एक SUV श्रेणी की car है, रिकॉर्ड के मुताबिक इस car को कंपनी ने 24 अप्रैल 2023 के दिन लॉन्च किया था जिसकी कीमत कंपनी ने एक्स शोरूम के हिसाब से 7.46 लाख और लॉन्च के बाद सिर्फ डेढ़ महीने के आसपास समय में कंपनी को काफी फायदा हुआ है, यह car Tata Punch की एक स्पर्धक है, अगर maruti suzuki fronx की बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने इस car के 9,863 यूनिट्स बेच दिए हैँ, यह आंकड़े Maruti Suzuki की फ्लैगशिप SUV यानी Grand Vitara की बिक्री से भी ज़्यादा है और इन दोनों की बिक्री में 986 यूनिट्स का साफ फर्क देखा गया है।
Maruti Suzuki की कुल बिक्री
अगर मई महीने के दौरान कंपनी की कुल बिक्री की बात की जाए तो Maruti Suzuki ने कुल 1.43 लाख यूनिट्स बेचे हैँ जिनमें Maruti Suzuki Baleno सरदारी का मनसब अपने नाम करते हुए 18,000 यूनिट्स बेचे हैँ, अगर कंपनी की बिक्री के वर्ष प्रति वर्ष (YoY) यानी इस साल के मई महीने की पिछले साल के मई महीने से तुलना की जाए तो पिछले साल के मुक़ाबले इस साल कंपनी की बिक्री में 15.5 प्रतिशत का सुधार हुआ है, अगर इसी 2023 साल के अप्रैल महीने की बात की जाए तो कंपनी ने कुल 1.37 लाख से ज़्यादा यूनिट्स बेचे थे जिसके हिसाब से कंपनी ने मई महीने में अप्रैल की तुलना में 10,000 यूनिट्स ज़्यादा बेचे हैँ।
Maruti Suzuki Fronx के स्पेक्स और फीचर्स
यह SUV Maruti Suzuki car में आपको दो इंजन विकल्प मिलते हैँ जिनमें पहला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89 ब्रेक हॉर्स पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है, इसके अलावा इसका प्रीमियम वेरिएन्ट 1.0 लीटर के ज़्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के आता है 99 ब्रेक हॉर्स पावर और 147 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाने में सक्षम है, दोनों ही इंजन विकल्प 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए हैँ, अगर Maruti Suzuki Fronx के इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको हेडप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल और 9 इंच का SmartPro+ टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, यह SUV car कुल 5 विभिन्न वेरिएन्ट्स में आती है जिनमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, ज़ेटा और अल्फ़ा विकल्प शामिल है।