कुछ दिनों से Maruti Suzuki Celerio एक चर्चा का विषय बनी हुई है, अब इस car का facelift वेरिएन्ट बनके तैयार हो चूका है,एक विज्ञापन वीडियो शूटिंग के दौरान नई Maruti Suzuki Celerio की तस्वीरें वायरल हुई है जिनके बारे मे आज हम आपको बताने वाले हैं।
जापानी कंपनी Suzuki और भारतीय कंपनी Maruti की साथगाँठ वाली कंपनी की cars का भारत मे बड़ा शोरा है,आज कल इस कंपनी की cars का भारतीय सड़कों पर चलना आम बात हो गईं है, वहीँ इस कम्पनी ने भारत को कुछ बहुत बढ़िया cars भी दी हैं जैसे Maruti जीपसी Maruti 800 जिन्हे भारतीय बज़ार ने काफी सराहा है, इसी काम को Maruti Suzuki काफी आगे की ओर ले जा चुकी है,इस कार्य मे Maruti Suzuki Celerio का भी काफी बड़ा रोल है।
साल 2014 मे लॉन्च हुई car Maruti Suzuki Celerio भारतीय बज़ार मे बोहत पसंद की जानें वाली car है, अब वक़्त आ चूका है के इसे नया facelift अपडेट दिया जाए और इसी बात को मानते हुए maruti suzuki ने अपनी इस Celerio हैचबैक car को नया facelift अपग्रेड दिया है और यह मॉडल अब तैयार हो चूका है, हम शुक्रिया करते हैं TeamBHP जिसने हमें इस खबर से आगाह किया।
दरअसल Rushlane ने इसकी तस्वीरे हम तक पहुंचाई हैँ जो Maruti Suzuki Celerio के नये विज्ञापन शूटिंग के दौरान कैमरे मे कैद की गईं थी,
यह तस्वीरे Celerio car के दो अलाहिदा रंगों को दर्शाती है जिसमे एक लाल और दूसरी नीले रंग मे दिखाई देती है।
अगर तस्वीरों पर गौर किया जाए तो आपको पहला जो बदलाव दिखेगा वो ये है के इस बार इसका फेसिआ को थोड़ा ऊंचाई मे रखा गया है जिसे “अपराइट पोजीशन” कहा जाता है,अब इस काफी नया लुक दें दिया गया है,इसके हेडलैंप्स, ग्रिल और बम्पर का आक़ार बदल दिया गया है,ईसी के साथ साथ इसकी पिछली ओर भी लुक मे पूरा बदलाव देखने को मिल रहा है,यहाँ भी नया बम्पर और नये आक़ार वाली टेल लैंप्स दी गईं हैं।
अगर इंजन की बात की जाए तो इस बार आपको Maruti Suzuki Celerio दो इंजन विकल्पों के साथ मिलेगी, पहला विकल्प 1.0 लीटर (1,000cc के आसपास) पेट्रोल इंजन होगा और दूसरा 1.2 लीटर(1200cc के आसपास) पेट्रोल इंजन होगा जो फिलहाल बिकने वाले celerio मॉडल मे मौजूद है।
ये बताया जा रहा है के नई Maruti Suzuki Celerio 5th gen हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर आधारित होगी,
अगर इंटीरियर्स की बात की जाए तो इस बार आपको एक नया डैशबोर्ड मीलेगा और बीचमे आपको एक टच स्क्रीन यूनिट मीलेगा और आशा है यह एंड्राइड auto और एप्पल car प्ले को भी सपोर्ट करेगा, इसके अलावा आपको एक 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सादा सा इंस्ट्रूमेंट कोंसोल मीलेगा।