कुछ अरसे से Maruti Suzuki नामक यह कार निर्माता कंपनी प्रोडक्शन मे काफी दिक्कतों का सामना कर रही थी,मगर अब Maruti Suzuki ने बता दिया के 🐯 टाइगर अभी ज़िंदा है, हर दिन बढ़ते हुए प्रोडक्शन से भारतीय लोग हैरान हैँ, इसके साथ ही पुरानी जीपसी का नया अवतार भारत मे दस्तक देने वाला है।
Maruti Suzuki Production in Hindi
दरअसल एक रिपोर्ट आम हुई है जिसमें Maruti Suzuki की कार्स और अन्य वाहन निर्माण का डाटा मिला है, यह रिपोर्ट Maruti Suzuki के मई 2023 के प्रोडक्शन का डाटा प्रदान करती है, इसमें ये दावा किया जा रहा है के मई 2023 मे Maruti Suzuki ने कुल 1,80,221 यूनिट्स के निर्माण को अंजाम दिया है जिनमे से 1,19,731 छोटे आक़ार वाली कार्स जिनमे स्विफ्ट, वैगन आर, इग्निस, बलेनो और सेलेरिओ जैसी कार्स शामिल हैँ।
वहीँ 1953 सिर्फ Maruti Suzuki Ciaz की मिद साइज सेडान थीं,कुल 1,80,221 व्हीकल्स मे से 1,76,218 तो सिर्फ पैसेंजर वाहन ने ही बाज़ी मार ली है, इसके आलावा अगर यूटिलिटी वाहनों की बात की जाए तो Maruti Suzuki ने कुल 54,534 यूनिट्स का उत्पादन किया है जिनमे ग्रैंड विटारा, ब्रेज़ा, एर्टिगा, फरोंक्स और आने वाली Maruti Suzuki Jimny भी शामिल है, Maruti Jimny की खबर विस्तार से निचे पढ़ें।
अगर आपने बॉलीवुड फिल्म्स देखि देखि ही होंगी, उनमे एक पुलिस कार बताई जाती थी जिसे Maruti Jipsy के नाम से जानते थे, इस कार का उपयोग ना सिर्फ बॉलिवुड और पुलिस द्वारा किया गया बल्कि यह भारतीय सेना ने भी इसे कई सालों तक इसका इस्तेमाल किया और भारत की आवाम मे भी इस कार को खूब सराहा, मगर साल 2010 मे इस कार को कंपनी द्वारा दुसकटिन्यू कर दिया गया था।
आख़िरकार अब यह कार वापिस आ रही है, अब कंपनी ने Maruti Jipsy का नाम बदल कर Maruti Suzuki Jimny कर दिया है, मगर आजसे लगभग एक साल पहले आताराष्ट्रीय बाज़ारों मे इसे लॉन्च भी किया जा चूका है, और कंपनी ने ऑटोएक्सपो 2023 के दौरान इस नई Maruti Suzuki Jimny को शोकेस किया था, क्यूंकि यह एक 5 द्वार वाली ऑफरोडिंग कार है उस लेहाज़ से यह कार Mahindra Thar और हाल ही में लॉन्च होने वाली Force Gurkha को काफी टक्कर देने वाली है।
हमने आपको पहले ही बता दिया था के Mahindra Thar का 5 द्वार वाला वेरिएन्ट विलंबित हो चूका है तो यह एक प्लस पॉइंट हो सकता है Maruti Suzuki Jimny के लिए के, क्यूंकि अगर Maruti Jimny का 5 द्वार वेरिएन्ट Mahindra Thar के 5 द्वार वेरिएन्ट से पहले लॉन्च होता है तो Maruti Jimny अपने स्पर्धाक Mahindra Thar से बाज़ी मारती हुई दिखाई दे सकती है, वहीं फाॅर्स गुरखा भी Maruti jimny के लिए एक मद्दे मुक़ाबिल ऑफरोडिंग कार है, हम आपको इसके लॉन्च की तारीख, इंजन के पावर फिगर्स और कीमत के बारे मे बताने जा रहे हैँ इसके लिए निचे पढ़ें।
जैसा के आप जानते हैँ के यह Maruti Suzuki Jimny एक 5 द्वार वाली ऑफरीडर कार है, इसमें आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल वंजन दिया गया है 103 बीएचपी का पावर बनाता है और 134 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है, इसमें आपको आटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे, यह एक फोर सीटर 4×4 ऑफरोडिंग कार है Zeta और Alfa वेरिएट्स मिलेंगे, Maruti Jimny 7वी जून को लॉन्च होंगी,अगर कीमत की बात की जाए तो एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से यह Maruti Suzuki Jimny 9 लाख से लेकर 11 लाख के बिच में रहने वाली है, इस कीमत पर यह कार अपने स्पर्धाकों को काफी कड़ी टककर देगी और साथ ही यूज़र्स के लिए एक और बेहतर विकल्प के रूप मे उभर के आएगी, अगर सुरक्षा फीचर की बात की जाए तो इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैँ मगर इस कार की सबसे बड़ी खामी यही है के यह कार सिर्फ पेट्रोल ट्रिम मे ही उपलब्ध है, जी हाँ इसमें कोई डीज़ल इंजन विकल्प उपलब्ध नहीं है।