अपनी लाजवाब खूबियों के साथ जापानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने Fronx एसयूवी को पेश किया है। Maruti Fronx कंपैक्ट एसयूवी कंपनी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर आधारित है।
इस एसयूवी कार को बलेनो के प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है। सेफ्टी और एडवांस फीचर्स के मामले में भी ये किफायती एसयूवी काफी बेहतर है। इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी लेते हैं|
Maruti Fronx Mileage
Maruti fronx लुक्स और फीचर्स में लाजवाब है ही साथ ही इसका माइलेज भी 22.89 kmpl से लेकर 28.51km/kg तक है| Maruti Suzuki Fronx में मिलेंगे 2 इंजन ऑप्शन मिलेंगे| जिसमें एक टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन है जबकि दूसरा 1.2 लीटर ड्यूल जेट इंजन है टर्बो इंजन जहां 100 ps की पावर देगा वही ड्यूल जेट इंजन में 89 ps की पावर मिलेगी|
Maruti Fronx Features
Maruti fronx को कंपनी ने सबसे एडवांस्ड फीचर से लैस किया है। इसमें कंपनी कुछ ऐसे फीचर्स दे रही है जो मारुति की किसी और कार में नहीं मिलेंगे इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग , EBD के साथ ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज स्टैंडर्ड के रूप में मिलेंगे।
360 डिग्री कैमरा, 16 इंच डायमंड कट , एलॉय व्हील, 9 इंच का टच स्क्रीन जैसे फीचर्स शामिल है| Maruti Suzuki fronx price-Maruti fronx एक 5 सीटर एसयूवी है जो 7.46 लाख रुपए से 13.13 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध है।
Maruti Suzuki Fronx कड़ा मुकाबला
Maruti Suzuki fronx से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, रेनो किगर, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एसयूवी जैसी कारें शामिल है|