2024 में महिंद्रा ला रहा है अपनी 6 , 7 , और 9 सीटर SUV लेके आने वाला है। अगर हम कहें कि महिंद्रा 9 सीटर बोलेरो एक चलता फिरता घर है तो यह गलत नहीं होगा बड़ी से बड़ी फैमिली भी इस कार में फिट हो जाएंगे यानी इसमें 9 पैसेंजर ट्रेवल कर पाएंगे। यह गाड़ी लम्बे सफर और बड़ी फॅमिली के लिए बेस्ट है।
क्या ख़ास है इसकी डिज़ाइन में
यह तीन पंक्तियों वाली 9 सीटर suv होगी इसके दूसरी पंक्ति में तीन लोगों के बैठने के लिए बेंच सीट दिया जाएगा वहीं तीसरी पंक्ति में साइड फेसिंग दो बड़ी बेंच सीट्स दी जाएगी जिस पर चार लोग बैठ पाएंगे।
यह पुरानी बोलेरो neo का अपग्रेड वर्शन बोलेरो neo प्लस लांच किया। अगर इसके डिजाइन की चर्चा करें तो LED लाइट के अलावा इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेन्ट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशनिंग, ड्यूल एयर बैग और 16 इंच के अलॉय व्हील शामिल है।
इसका दमदार इंजन
इसके 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा होगा। इसका दमदार इंजन 120bhp की पावर जनरेट करने के काबिल रहेगा। बोलेरो जब मार्केट में उतरेगी तो आप 6 -7 सीटर भूल जाएंगे और इसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है
कितना माइलेज देगी
कंपनी का कहना है कि इसमें इस्तेमाल किया गया BS6 इंजन 17.28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। उम्मीद है की इसकी बिक्री अगले साल शुरू हो सकती है। इसके साथ ही 6 सीटर कार XUV700 और Bolero Neo Plus की 7 सीटर भी आने की सम्भावना है।