Mahindra Scorpio मचा रही है धूम, इतनी बुकिंग्स की रिपोर्ट आई सामने | Mahindra Scorpio Sales May 2023 in Hindi
Mahindra Scorpio क्लासिक का तो भारतीय बाजार मे पहले से ही शोरा है मगर अब हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra Scorpio N को भी भारतीय आवाम द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, इसका मुख्य उदाहरण है दिन ब दिन बढ़ती हुई इसकी बिक्री, जी हाँ आजकल Mahindra Scorpio की बिक्री बढ़ती ही जा रही है बाकी Mahindra SUV कार्स की तरह।
दरअसल एक रिपोर्ट के दौरान यह पता चला है के फिलहाल Mahindra Scorpio के कुल 1.17 लाख यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है, वहीँ यह भी बताया जा रहा है के Mahindra Scorpio के हर महीने 14,000 बुकिंग्स होती हैँ, अभी हाल ही में हमने आपको Mahindra Thar 5 द्वार वेरिएन्ट के लॉन्च मे विलंबता के बारे मे बताया था जिसका मुख्य कारण बुकिंग्स के मुकाबले पर उपलब्धि बढ़ाना है, कुछ ऐसा ही हाल Mahindra Scorpio कार्स का भी देखा गया है।
इसी तरह Mahindra XUV 700 की कुल 78,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है वहीँ Mahindra Thar के 58,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है, यह भारतीय कार कंपनी Mahindra के कुल 57,000 यूनिट्स हर महीने बुक होते हैँ जिनमे Bolero Neo, Scorpio N और XUV 700 वगैरह SUV मॉडल्स शामिल हैँ, बुकिंग होने के बाद कार मिलने के इंतज़ार का समय घटाने के लिए कंपनी नाशिक और चकन मे स्थित मैन्युफैक्चरर प्लांट्स मे कार्स के उत्पादन को बढ़ा रही है, उम्मीद है के इस काम मे कम्पनी जल्द ही सफल होग
अगर इंजन की बात की जाए तो Mahindra Scorpio N में आपको एक 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो के 198bhp का पावर बनाता है और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है वहीँ दूसरा इंजन विकल्प 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन है जो के पावर बनाता है 137bhp का और टॉर्क़ बनाता है 400 न्यूटन मीटर का, दोनों ही इंजन विकल्प 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मे साथ आते हैँ, जबकि Mahindra Scorpio Classic वेरिएन्ट उसी पुराने वाले 2.2 लीटर डीज़ल इंजन का उपयोग किया गया है जो 130bhp का पावर बनाता है और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है।