आपको ये तो पता ही होगा की mahindra अपनी electric cars को लॉन्च करने वाली है और इसकी शुरुआत Mahindra XUV 700 के इलेक्ट्रिक अवतार XUV.E8 से करेंगी, वहीँ अब बर्तानिया की सड़कों पर एक और Mahindra BE.05 Electric car को देखा गया है।
खबर : Mahindra BE.05 electric car Images leak Hindi
एक अरसे से Mahindra अपनी नई electric cars को लेकर चर्चा में बनी हुई है, Mahindra ने पहले ही अपनी XUV 400 नामक electric car को लॉन्च किया हुआ है और नई electric cars में सबसे पहले XUV 700 के electric अवतार को लॉन्च करने वाली है और साथ ही Mahindra Scorpio N के electric अवतार की भी आशा की जा रही है।
अब Mahindra की नई Electric car को बर्तानिया के यूनाइटेड किंगडम में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसकी तस्वीरें हमने आपके सामने रखी हुई हैँ, यह एक electric Coupe SUV car होने वाली है जो चलबे के लिए पेट्रोल और डीज़ल आदि फ्यूल की मोहताज नहीं होंगी क्यूंकि यह एक विद्युत प्रवाह से चलने वाली car होने वाली है, यह Mahindra BE.05 electric car अब बन कर तैयार हो चुकी है।
अगर इस नई Mahindra BE.05 नामक Electric Coupe SUV सामने की बात की जाए तो इस car में आपको नया बम्पर और उसके ऊपर “C आकर” में LED DRLs दिए गए हैँ, स्पोर्टी सा दिखने वाला बोनट और झुकी हुई ऐरोडायनामिक विंडशिल्ड मिलती है।
अगर अगल बगल की बात की जाए तो इसमें अगले A पिलर पर ORVM शीशे, आगे और पीछे पांच स्पोक वाले एलाय वहील्स, ढलानदार रूफ रेखा दी गई है, वहीँ पिछली रोव का शीशा अगली रोव के शीशे की तुलना में काफी छोटा दिया गया है। हमें ये जान कर आश्चर्य हो रहा है की इसके ऊपर कोई रूफ रेल्स नहीं दी गई हैँ।
शायद ये इस वजह से नहीं दी गई है क्यूंकि पूरी लेंथ वाला शीशे का रूफ दिया गया है।
अगर पीछली तरफ से डिज़ाइन की बात करें तो इसमें एक स्पोर्ट सा स्पोयलर मिलता है, “C आक़ार” में LED टेल लाइट्स मिलती हैँ और बूटलीड पर LED लाइट बार मिलता है।
अगर पावर की बात की जाए तो यह उम्मीद की जा सकती है की Mahindra BE.05 Electric Coupe SUV में आपको 60 किलोवाट्ट की बैटरी मिलेगी साथ ही इसमें आपको दो Electric Motors मिलेंगी लेकिन कंपनी की ओर से ऑफिसियल रूप से ये स्पष्ट नहीं किया गया है और ना ही इसके पावर फिगर्स की कोई जानकारी साँझा की गई है, इस लिए ज़्यादा जानकारी लॉन्च के बाद ही मिल पायेगी।
अगर अंदरूनी और इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं की बात की जाए तो आशा की जा रही है की Mahindra BE.05 में आपको टच स्क्रीन इन्फॉटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल मिलेगा, अगली सीट्स Electric तौर पर एडजस्ट की जा सकेंगी, फैब्रिक के द्वार हैंडल्स मिलेंगे और द्विरंगीय काले और भूरे रंग की अंदरूनी थीम मिलेगी, आशा की जा रही है की इस Mahindra BE.05 नामक Electric Coupe SUV car को साल 2025 के अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है।