जैसे के कुछ दिनों से KTM RC सीरीज की तीनो स्पोर्ट्स bikes की खबरे सामने आ रही है वहीँ उनमे एक 2021 KTM RC 200 भी शामिल है, KTM RC 200 के तमाम फीचर्स और बदलाव के बारे मे आज हम हम आपको बताएँगे।
देखाव और डिज़ाइन
नई 2021 KTM RC 200 मे आपको बिलकुल नया डिज़ाइन और देखाव मीलेगा, जो इसके फेसिआ से लेकर फेयरिंग और नये ग्राफिक्स भी इस बार KTM तब्दील करने वाला है, अब इसमें आपको टोपी आकर मे दिखने वाली पिछली पिलियन सीट की जगह एक सामान्य स्टेप सीट दी गईं है,अगली और पिछली दोनों सीट्स पर “अलाकनतरा” फिनिश दिखाई दें रही है जो काफी प्रीमियम दिखाई पडती है,
हेडलाइट की बात करें तो इसमें अब ड्यूल LED प्रोजेक्टर को हटा कार हेलोजन हेडलाइट कर दी गईं है जो KTM 200 Duke के सामान है, जी हाँ अब आपको इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट नहीं मिलेंगे, और यह बात भी है के अब इसके इंडिकेटर्स अलग नहीं हैं बल्कि फैरी ग मे ही डाल दिए गए हैं जैसा के कई superbikes मे मिला करते हैं।
इसके अलावा आपको एक नई विंडशील्ड भी देखने को मिल रही है जो पुराने मॉडल के मुक़ाबले थोड़ी बड़ी दिखती है।
ब्रेक और रुकने की क्षमता
इस बार 2021 KTM RC 200 मे आपको 320mm का डिस्क ब्रेक दिया जायेगा जबकि फ़िलहाल मिल रहे 2020 मॉडल मे आपको 300mm का का डिस्क मिल रहा है,नई 2021 KTM RC 200 मे वही डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है जो KTM RC 390 मे मौजूद है और यह भी आपको बता दें की नया डिस्क बड़ी साइज होने के साथ साथ वज़न मे भी काफी हल्का है, पिचले मॉडल की 300mm के डिस्क के वज़न की तुलना मे इस बार के 320mm के डिस्क के वज़न मे लगभग 1 किलोग्राम की कटौती की गईं है।
नई एलसीडी डिस्प्ले (इंस्ट्रूमेंट कांसोल)
कुछ समय पहके ही लॉन्च हुए KTM 250 Adventure मे आने वाली एलसीडी डिस्प्ले जिसे हम इंस्ट्रूमेंट कांसोल भी कहते हैं अब आपको नई 2021 KTM RC 200 मे देखने को मिलेगी जो के काफी प्रीमियम एहसास कराती है, क्यूंकि फ़िलहाल मिल रही डिस्प्ले केसरी रंग मे है जो के काफी पुरानी हो चुकी है पर इस बार नई 2021 KTM RC 200 मे आपको एक नई एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी जो नीले रंग मे बलिंक करेंगी।
हल्का वज़न
KTM की हमेशा कोशिश रही है के वह अपनी bikes को कम से कम वज़न मे प्रस्तुत करें और इसी को आगे लें जाते हुए इस बार KTM ने नये बदलाव किये हैं,नई 2021 KTM RC 200 फ़िलहाल मिल रहे मॉडल से वज़न मे काफी हलकी होगी,इसके नये हलके वजनी पाहियों का इसके वज़न की कमी करने मे काफी बड़ा योगदान है जिन्हे “बायोनिक व्हीलज” कहा जा रहा है, बताया जा रहा है के इन पाहियों का वज़न 3.4 किलोग्राम है और इन्हें हलके वजनी डिस्क ब्रेक्स के साथ जोड़ने के बाद bike का वज़न काफी हद तक कम हो जाता है,यही नहीं बल्कि इस बार नई 2021 KTM RC 200 मे आपको एक बिलकुल नई फ्रेम मिलती है जिसके बारे मे सूत्रों की माने तो 1.5 किलोग्राम की कटौती के साथ आती है।
कीमत
अगर बात की जाए KTM और कीमत की तो आपको पता है के KTM की bikes हमेशा अपने सेगमेंट की लगभग सबसे मेहेंगी bikes की फेहरिस्त मे गिनी जाती हैं, फ़िलहाल ऑनरोड नई दिल्ली के हिसाब से KTM RC 200 2.08 लाख की कीमत पर मिल रही है वहीँ यह भी बताया जा रहा है के नई 2021 KTM RC 200 की कीमत मे लगभग 7,000 से 8,000 INR का बढ़ाव किया जायेगा जो के कुछ ही दिनों मे लॉन्च होने वाली है।
बजट गेमिंग फ़ोन
Contents