भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हर दिन कुछ ना कुछ नया धमाका होता है। इस मार्केट में जैसे ही नई गाड़ी की एंट्री होती है, वैसे पुराने गाड़ी वाले कंपनी की टेन्शन बढ़ जाती है।
आज हम आपको ऐसे गाड़ी की इनफार्मेशन देना चाहते हैं जो बजाज, यामाहा जैसी कंपनी वाले देखते ही रह जायेंगे। KTM RC 125 का चार्मिंग लुक ग्राहकों को आपने तरफ खिंच रहा है। इसमें नये नये फीचर्स कूट कूट कर भरे हैं ।
न्यु जनरेशन के लिए ये स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में सबको टक्कर दे कर सबसे आगे जा रही है। आज हम आपको KTM RC 125 की पुरी जानकारी देते हैं।
KTM RC125 के नये और स्पोर्टी फीचर्स
KTM RC 125 नये और बढ़ीया फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई। यह गाड़ी डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर के साथ उपलब्ध है।
इसके साथ TFT डिस्प्ले, स्पीडोमीटर में ट्रिप मीटर गैर पोजीशन,और हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर जैसे सुविधा वाले बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है। इसमें आपको केवल दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं सिल्वर और ऑरेंज।
KTM RC 125 इसकी पावरफुल इंजन और सेफ्टी फीचर्स
KTM RC 125 में 124cc लिक्विड कूल का एक सिलेंडर दिया गया है। जबरदस्त क्वालिटी की पावर जेनरेट करने वाली KTM 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ मार्केट में खड़ी उतरी है।स्पीड की बात करे तो 120 किलोमीटर का शानदार स्पीड देती है।
ब्रेकिंग सिस्टम में यह गाड़ी यूपी सोर्स इन्वेस्टेड फोर्स साथ मनोस शक जैसी सुविधाएं और इसमें सिंगल चैनल एब्स भी उपलब्ध कर दिया है। KTM में 320m डिस्क ब्रेक और 230 डिस्क ब्रेक शामिल किया गया है।
बाइक की कीमत
KTM RC 125 की कीमत कुछ लोगों के लिए अधिक हो सकती है। उम्मीद लगायी गयी थी कि कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये (ऑन-रोड) होगी। इसलिए, KTM RC 125 की कीमत काफी अधिक है लेकिन पूरी तरह से अनुपात से बाहर नहीं है।