News In Hindi प्रीमियम Adventure bike सेगमेंट को bikes जिन् bikes ने घेर के रक्खा है उनका नाम Triumph Tiger 800,Suzuki V-Storm 650 और BMW F 750 GS है, अब इस मुक़ाबले मे KTM भी आने जा रहा है अपनी बिलकुल नई KTM 790 Adventure के नाम से जानी जाने वाली एडवेंचर बाइक के साथ, हालाके इस सूची Triumph भी आती हो जो KTM तरह bajaj द्वारा ही बेचीं जा रही है।
दरअसल 2 साल पहले KTM 790 Adventure को पहली बार भारतीय सड़को पर जाँचते हुए देखा गया था,
अब इसे Bajaj की चाकण शहर वाली फैक्ट्री मे कैद की गईं तस्वीरों मे साफ साफ देखा जा सकता है,TeamBHP और I Am A Biker की एक खबर के मुताबिक ये कहा जा रहा है के अब KTM Adventure 790 को जल्द ही लॉन्च किया जायेग।
लेकिन इस मुक़ाबले मे सिर्फ KTM 790 Adventure नहीं है जो कूदने जा रही है, कुछ दिन पहले ही हमने आपको बताया था के Yamaha ने भारत के लिए Tracer पेटेंट को रजिस्टर किया था, अगर आप वह खबर पढ़ना चाहतें हैं तो यहाँ क्लिक करें, इसका सीधा मतलब ये है के Yamaha और Bajaj (क्यूंकि अभी bajaj KTM का लाइसेंसी है) ना सिर्फ 200cc बज़ार बल्कि प्रीमियम adventure बज़ार को भी अपने काबू मे करना चाहतें हैं, और अगर यह बाइक लॉन्च हुई तो KTM के वह फैन्स जो एक प्रीमियम Adventure टूरर खरीदना चाहतें हैं किसी और बाइक की तरफ नहीं देखनेगे।
अगर स्पेशफिकेशन्स और फीचर्स(सुविधाओं) की बात की जाए तो अभी यह बताया जा रहा है के KTM 790 Adventure मे आपको 799cc का परेलल ट्विन इंजन दिया जायेगा जो 94bhp का पावर 8,000 rpm पर और 88NM का टोर्क़ बनाने मे सक्षम होगा,हालाके इस पर पूरी जानकारी नहीं दी के ये कितने सिलिंडर वाला इंजन होगा।
इसमें आपको अगले पाहियों मे टेलीस्कॉपिक फोर्क और पिछले पहिये मे मोनोशॉक ससपेंशन दिया जायेगा,अगर ब्रैकिंग की बात की जाए तो अगले पहिये मे आपको डयूअल(दो डिस्क वाला) डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे और पिछले पहिये मे आपको सिंगल डिस्क ब्रेक मीलेगा।
इसमें आपको स्पोक व्हील्ज़ (पहिये) दिए जायेंगे।
इस बाइक के रंगों को देखा जाए तो यह KTM के सिग्नेचर केसरी रंग मे आपको देखने को मिल रही है।
और तस्वीरों मे आपको LED हेडलैंप्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल रहा है।
इसमें आपको ट्रैक्शन कण्ट्रोल और ऑफरोड के लिए मुख्तलिफ ABS भी दिया जायेगा।