Kia पेश करने जा रही है नई कॉमपैक्ट एसयूवी जिसका मुकाबला टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी जैसी पॉपुलर Suv से होगा। भारतीय बाजार में आने वाली अपकमिंग किआ कलैविस 2024 के अंत तक ग्लोबल मार्केट में पेश होगी और इसकी बिक्री 2025 की शुरुआत में चालू हो सकती है। मार्केट शेयर के मामले में किया कंपनी ने टोयोटा कंपनी को पीछे छोड़ दिया और बहुत आगे निकल गयी है।
कार के लिए किआ ने किया ट्रेडमार्क जारी किया
किआ जो कोरियाई कंपनी है, उसने भारत में ट्रेडमार्क फाइल किया है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है की यह “किआ क्लाविस” के नाम पर है। अनुमान है की यह माइक्रो suv हो सकती है जो हुंडई की एक्सटर, टाटा की नेक्सॉन, और मारुती की ब्रीजा का विकसित रूप धारण करेगी।
मिलेंगे कई पावर ट्रेन ऑप्शन
इसमें कई पावर ट्रेन ऑप्शन ,आईसीई, ईवी, हाइब्रिड मिलने की उम्मीद की जा रही है | किआ कैल्विस ईवी और आईसीई मॉडल एक समान प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगे |
क्या हैं Kia Calvis के दमदार फीचर्स
इस कार में आपको कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,वेंटिलेटेड सीट्स ,10 इंच के टच स्क्रीन डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी और सेफ्टी के ऊपर भी पूरा ध्यान दिया गया है। कार के डिजाइन लाजवाब है और इंटीरियर और एक्सटेरियर के ऊपर भी शानदार काम किया गया है।
किया कैल्विस में क्या है खास बात
यह संभव है कि किया केल्विस अपनी लाइफ स्टाइल SUV किआ रे (दक्षिण कोरिया में बेची गई) से प्रेरित है | ऐसा अनुमान है कि इसमें ड्राइवर सीट समेत सभी सीटों के लिए फूल फोल्डिंग सीटें दी जा सकती है | आप सभी सीटों को पूरी तरह से मोड़कर अपना बिस्तर बना सकते हैं और अपने गंतवय तक पहुंच सकते हैं |
किस कीमत पर उपलब्ध होगी
किया क्लेविज दाम में किया सेल्टो से कम ही होगी | इसकी कीमत 9 लाख से लेकर 13 लाख के आसपास हो सकती है |