किआ की स्टार परफ़ॉर्मर सेल्टोस कंपनी के लिए बानी वरदान
भारत में ऑटोमोबाइल कम्पनियों की भरमार है। बाजार में एक से बड़ कर एक कम्पनियाँ हैं जो एक दूसरे को टक्कर देती हैं। टाटा, महिंद्रा, स्कोडा, सुजुकी, हुंडई, किआ, और अन्य बेहतरीन कम्पनियाँ हैं। आजकल किआ की कार लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं और वह इंडिया की टॉप – ५ की लिस्ट में शामिल है।
किआ कार की बम्पर बिक्री
नवंबर 2023 में किआ कारों की बम्पर सेल हुई है। किआ की सेल्टो कार की पिछले महीने अधिक सेल होने के कारण वह कंपनी के लिए सोने का अंडा देने वाली कंपनी बन गयी है। आज के आधुनिक युग में Kia seltos एक पॉप्युलर नाम बन चुका है। किया सेल्टो की बिक्री पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर रही है जिससे कंपनी को बहुत फायदा हो रहा है ।
25.85% तक बड़ गयी बिक्री
नवंबर 2022 के मुताबिक नवंबर 2023 की सेल में २5.85 % की वृद्धि हुई है। इस साल सेल्टोस के 11,684 यूनिट्स बिके हैं जो पिछले साल 9284 ही थे। ये वृद्धि होने के कई कारण हैं जैसे की इसकी बढ़ती डिमांड, शानदार फीचर्स, और रिज़नेबल प्राइस।
क्या है सेल्टोस में ख़ास
इस 5 सीटर SUV में 15 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। ADAS के साथ सेफ्टी को बढ़ाते हुए 17 एडवांस्ड फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये तक जाती है । इसमें 6 airbags के साथ Highline टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद है जो सेफ्टी की फुल गॅरंटी देता है।
सेल्टोस से सॉनेट और कैरेंस को पीछे छोड़ दिया
किआ के ही दो और मॉडल सॉनेट और कैरेंस को सेल्टोस ने बाजार में धो दिया है। दोनों मॉडल की बिक्री में भारी गिरावट आयी है। पिछले महीने सॉनेट के केवल 6433 और कैरेंस के 4620 यूनिट्स ही बिक पाए जो सेल्टोस के मुकाबले बहुत काम है।