Kia Seltos ने काफी कम समय में भारत में अपनी जगह बना ली है, यह car 22 अगस्त 2019 में लॉन्च की गई थी मगर अब तक यही model भारतीय बाजार में बेचा जा रहा था, अब वक़्त है नये 2023 Kia Seltos के लॉन्च होने की, और कंपनी जल्द ही Kia Seltos 2023 model लॉन्च करेगी।
Indian car news : दरअसल इंटरनेट पर MotorBeam द्वारा शेयर की गई Kia Seltos 2023 model की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैँ, इन तस्वीरों के प्रकाशित होने से ये साफ पता चलता है के अब 2023 Kia Seltos के लॉन्च होने में कुछ ज़्यादा वक़्त नहीं बचा है, कंपनी ने पहले ही इस बात को स्वीकार किया है के हमने 2019 के बाद अब तक Kia Seltos का नया फेसलिफ्ट मुहैया नहीं कराया है जिसकी पूरी खबर आप यहाँ पढ़ सकते हैँ धाकड़ बिक्री हुई Kia Seltos की, मगर भारतीय आवाम ने हमें फिर भी काफी प्यार दिया है जबकि भारतीय बाजार में कई नई टेक्नोलॉजी वाली SUV कार्स उपलब्ध हैँ”,
अब कंपनी ने Kia Seltos 2023 model को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।
इस 2023 Kia Seltos में आपको GT लाइनअप देखने को मिलने वाली है जिसमें आपको पैनारोमिक सनरूफ मिलेगा, अगर बात की जाए इंजन और पावर फिगर्स की तो इसमें आपको दो अलग इंजन विकल्प देखने को मिलेंगे, जिनमें पहला 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन मिलने की आशंका है, Kia Seltos 2023 model के डिज़ाइन की तरफ देखा जाए तो इसमें आपको नया बम्पर और नई LED लाइट्स मिलेंगी, इसके अलावा Kia Seltos के 2023 model में नया ग्रिल भी मिलेगा, पहले ही Kia Seltos का डिज़ाइन भारत में काफी पसंद किया गया है और ऐसे में अगर यह अपडेट किया गया फेसलिफ्ट वेरिएन्ट लॉन्च होता है तो भारतीय car बाजार कहीं पागल ना हो जाए।
अगर बात की जाए Kia Seltos 2023 model के इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स की तो हमने आपको पहले ही बता दिया के इसके एक वेरिएन्ट्स में पेनारोमिक सनरूफ मिलेगा, साथ ही इसमें आपको 360 डिग्री मिलेगा, इसमें आपको ADAS फीचर मिलेगा, यह car अगले महीने यानी जुलाई में लॉन्च मी जाएगी लेकिन कुछ सूत्रों से पता चला है की इसकी अनऑफिसियल बुकिंग्स की शुरुआत हो चुकी है, अगर यह खबर आपको अच्छी लगी तो अपने प्यारों से इसे शेयर करें और गूगल पर “WheelsHindi” सर्च करते रहें जिससे हम आपको ऐसी ही नई नई ख़बरों से आशना करते रहेंगे, और साथ ही आप हमें सोशल मीडिया लार भी फॉलो कर सकते हैँ जिससे हम आपसे जुड़े रहेंगे और car और बाइक की हर एक खबर आप तक पहुँचती रहेगी, इसके अलावा अगर आप वैश्विक खबरों को अंग्रेजी भषा में पढ़ना चाहते हैँ तो Global News by WheelsHindi को चेक करें।