भारत में कार की भरमार है फिर चाहे हो suv हो या हैचबैक। टेक्नोलॉजी के एडवांस होने के चलते अब ev कार का भी भंडार हो गया है। हर बड़ी कंपनी हर महीने एक नयी कार लांच कर रही है। टाटा नेक्सॉन अभी तक सबसे जयादा बिकने वाली ev कार है। माना जा रहा है की किआ अब जल्दी अपनी ev कार लांच करने वाला है।
लोगो के लिए नया उपहार
कोरियन कंपनी Kia लॉन्च करने वाली है कम बजट में शानदार इलेक्ट्रिक SUV | रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलेक्ट्रिक SUV को नए वर्ष में उपहार के रूप में ग्राहकों को पेश किया जाएगा |
यानी की 2025 में इसके आने की उम्मीद है | बाजार में इसका मुकाबला Tata nexon से होने वाला है क्योंकि इसे कम बजट के साथ ही पेश किया जाएगा इसलिए कीमत के मामले में भी यह टाटा नेक्सों को भी मात देगी |
किस कीमत पर होगी लॉन्च
अभी इस Kia SUV की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। पर संभावना है कि इसकी कीमत को किफायती रखा जाएगा क्योंकि यह कीमत में टाटा नेक्सों को टक्कर देगा।
Kia की सालाना यूनिट्स बिक्री
यह एसयूवी किसी भी प्रीमियम कार से काम नहीं होगी और इसकी 10000 सालाना यूनिट्स बेचने की तैयारी है। इस साल किआ ने अपनी कारों की 22762 यूनिट्स की सेल दर्ज करवाई है। जिसमे आती है Seltos (11684), Sonet (6433), Carens (4620) and EV6 (25)।
कैसे होंगे रेंज और फीचर्स
किआ की तरफ से पेश की जा रही नई कार की रेंज और फीचर्स की जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि इसका टॉप मॉडल करीब 475 किलोमीटर की रेंज देगा |