Kia Carens भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है Kia Carens को काफी ज्यादा आकर्षक कीमत में लॉन्च किया गया है | यह गाड़ी Maruti XL6 से लेकर टोयोटा इनोवा के खरीदारों को अपनी और आकर्षित करती है |
एक महीने में ही इस एसयूवी के करीब 20 हजार यूनिट बुक हो चुके हैं | अगर आप नई एसयूवी किआ कारेंन्स को खरीदना चाहते हैं तो किआ डीलरशिप पर जाकर 25000 रुपए बुक रुपए में बुक करा सकते हैं |
Kia कारेंन्स के फीचर्स
कारेंन्स कई जबरदस्त फीचर से लैस है इसमें 10 .L5 इंच एचडी ,टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ,बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ दिया गया है | वही सेफ्टी के लिहाज से इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट ,रियर पार्किंग सेंसर ऑल व्हील डिस्क ब्रेक ,ब्रेक असिस्ट आता है | किया क्रेंस की सबसे खास बात यह है कि यह फिंगरप्रिंट से स्टार्ट होती है |
इंजन पावर और माइलेज
kia carens में 1.5 लीटर एन ए पैट्रोल , 1.5 एल टर्बो – पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजंस के साथ उपलब्ध है | वही माइलेज की बात करें तो kia carens पेट्रोल में 16.5 किमी पर लीटर और डीजल में तो 1.3 किमी पर लीटर की माइलेज देगी |
कीमत
कंपनी ने 6-7 सीटर कार सेगमेंट में बड़ा छक्का जड़ते हुए किआ कारेंन्स को महज 8.99 लाख रुपए की |शुरुआती कीमत में इंडियन मार्केट में पेश किया है और आने वाले समय में इसकी कीमत बढ़ सकती है |
किआ कारेंन्स का अपने सेगमेंट की कारों में हुंडई अल्कजार ,मारुति अर्टिगा, मारुति एक्स एल 6 और महिंद्रा मराजो जैसी कारों से मुकाबला होगा |