जापानी कंपनी कावासाकी हर तरह की बाइक को लॉन्च करती है| नॉर्मल बाइक से लेकर सुपर बाइक तक एक से दो पहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने रियायती कीमत पर तगड़ा माइलेज तय करने वाली kawasaki W 175 स्ट्रीट बाइक को भारत में लॉन्च किया है|
कावासाकी ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को टक्कर देने के लिए कावासाकी को w175 को मैदान में उतारा है आईए जानते हैं कावासाकी w175 से जुड़े डिटेल्स के बारे में-
कितना दमदार है इसका इंजन
कावासाकी 175 का इंजन 7,500 आरपीएम पर 12.9 bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 nm की पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इसमें 177 cc सिंगल सिलेंडर ,एयर कूल्ड इंजन है जो पुरानी मॉडल की तरह ही बना हुआ है |
मिलते हैं गजब के फीचर्स
कावासाकी w175 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , 17 इंच के अलॉय व्हील्स, फ्रंट व्हील में 245 mm डिस्क ब्रेक और ड्यूल ABS आदि फीचर्स दिए गए हैं |
कावासाकी w175 में 50 से 55 किलो मीटर का शानदार माइलेज देखने को मिलता है इस बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है |
इन गाड़ियों के लिए बनी मुसीबत
कावासाकी W175 ने मार्केट में उतरते ही बड़ी-बड़ी गाड़ियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है कावासाकी w175 का मुकाबला मार्केट में रॉयल एनफील्ड हंटर 350, टीवीएस रोनिनऔर यामाहा FZ-X से है |
Kawasaki W 175 की कीमत
कावासाकी के पास यह पहली मोटरसाइकिल होगी जिसे भारत में बेचने के लिए सबसे कम कीमत पर लॉन्च किया गया है|कावासाकी w175 को भारत में 1.35 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है|